डेयरी के खिलाफ निगम का अभियान, अदालत के आदेशों के बाद भी घनी आबादी वाले इलाकों में पशु डेयरी चलाने वालों के खिलाफ नगर निगम मेरठ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को भी पूरे शहर में जगह जगह नगरायुक्त के आदेश पर नगर निगम के टीम ने पशु डेयरियों के खिलाफ अभियान चलाया। ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया, जहां आबादी के बीच पशु डेयरियां संचालित की जा रही हैं। नगरायुक्त ने दो टूक शब्दों में हिदायत दी है कि किसी भी स्थिति में आबादी के बीच पशुओं की डेयरियां स्वीकार्य नहीं है। आबादी के बाहर डेयरियां संचालित की जाएं
पांच पशु किए जब्त
,नगर निगम टीम ने फिर शुरू की डेरियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई । आज अलग-अलग डेयरी संचालकों के 5 पशु जप्त कर परतापुर गौशाला भिजवा दिए गए । नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में पशु चिकित्सक डॉक्टर हरपाल सिंह तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अजय शील के साथ मिलकर आज यादगार पुर तथा न्यू आर्य नगर में अवैध डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग डेयरियों से पांच पशुओं को जप्त कर परतापुर स्थित गौशाला भिजवा दिया गया । सभी संबंधित डेयरी संचालकों को तत्काल प्रभाव से डेरिया शहर से विस्थापित करने की चेतावनी दी गई । प्रकाश गुर्जर पुत्र श्री सोराज सिंह, भरत सिंह पुत्र श्री नरपत सिंह, साजिद पुत्र हसन, लेखपाल भढ़ाना तथा टीटू पुत्र श्री गोपाल की यादगार पुर तथा न्यू न्यू आर्य नगर से एक-एक भैंस को जप्त किया गया । वही विनोद पुत्र श्री खुशीराम नाम के एक डेयरी संचालक से नाली में गोबर बहाने पर ₹2000 जुर्माना भी वसूला गया । नगर आयुक्त श्री अमित पाल शर्मा ने निगम पशु चिकित्सक डॉक्टर हरपाल सिंह को अवैध डेयरी संचालकों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाने का निर्देश दिया है । नगर निगम टीम अब रूपरेखा तैयार करके संबंधित थानों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर शहर के अलग-अलग हिस्सों में डेयरियों के विरुद्ध अभियान चलाएगी । अभियान कल भी जारी रहेगा ।