बर्थ डे पर मौत का गिफ्ट

kabir Sharma
5 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मेरठ। शहर के भावनपुर इलाके में रहने वाले एक युवक को जन्म दिन पर उसके दोस्तों ने मौत का गिफ्ट दिया। घर से बातचीत के बहाने से बबुलाकर उसको गोली मार दी और फरार हो गए। वहीं दूसरी ओर गांव वालों का कहना है कि जन्म दिन मौत का गिफ्ट ही नहीं बल्कि एलानिया कत्ल भी है। मौत का यह गिफ्ट भावनपुर के गोकलपुर इलाके में रहने वाले मनीष प्रजापति को उसके दोस्तों ने दिया। मनीष की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जहां बर्थ डे की खुशियां थी वहां मौत का कोहराम मचा है। हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा और सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

पिता ओमप्रकाश ने बताया कि हमलावरों से बेटे का पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। पहले जान से मारने की धमकी दी थी। कहा था- बेटे का कफन तैयार रखना। अब फैसला नहीं होगा।गोकलपुर गांव के रहने वाले मनीष प्रजापति का 23 मार्च को जन्मदिन था। पिता ओमप्रकाश प्रजापति ने बताया- मनीष देर शाम दोस्तों के साथ पार्टी मनाकर घर लौटा। घर में भी केक काटने की तैयारी चल रही थी। तभी मनीष को किसी ने आवाज दी और नीचे बुलाया। हम लोग केक काटने की तैयारी कर रहे थे। तभी नीचे से गोली चलने की आवाज आई। जब हम नीचे पहुंचे तो गेट के बाहर मनीष का खून से लथपथ शव पड़ा था। हमनें मनीष को उठाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। गांव के युवक से उसका पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। पिता ने गांव के 4 युवकों पर केस दर्ज कराया है। बेटे ने पैसे मांगे तो घर आकर मारपीट की पिता ने बताया कि मेरे बेटे ने गांव के एक युवक को कुछ पैसे उधार दिए थे। एक महीने पहले बेटे ने पैसे वापस मांगे तो उन लोगों ने घर पर आकर मारपीट की थी। इसी बात को लेकर हमने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

जब से हमने मुकदमा दर्ज कराया तभी से ये लोग केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। जब हमने उनकी बात नहीं मानी तो मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। अगर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करती तो आज मेरा बेटा जिंदा होता।

भाई बोला- पापा के साथ भी मारपीट की थी मनीष के भाई गगन कुमार ने बताया कि भाई रविवार को जन्मदिन मनाने गाजियाबाद से मेरठ आया था। वो अभी अपना जन्मदिन भी नहीं मना पाया था। मनीष का गांव के दीपू, हर्ष और शिवम से करीब 1 महीने पहले मामूली विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत हम लोगों ने थाने में की थी। इसी बात को लेकर आरोपियों ने धमकी दी थी कि जल्द मनीष का मर्डर कर देंगे। एक बार पापा मंदिर जा रहे थे तो उनके साथ भी इन लोगों ने मारपीट की थी। मुझसे भी कहा था कि अब तू भी ज्यादा दिन नहीं बच पाएगा।

- Advertisement -

रविवार को आरोपी पूरे दिन मनीष को ढूंढते रहे। मैंने अपने भाई को घर आने से मना किया था। लेकिन भाई देर शाम दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाकर घर पहुंचा था। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया- भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव गोकलपुर में मनीष नाम के युवक को उसके गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने गोली मार दी थी। मामले की जानकारी मिलने पर टीम मौके पर पहुंची थी। फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से नमूने लेने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *