मेरठ। साहिल शुक्ला व मुस्कान रस्तौगी के हाथों कत्ल किए गए सौरभ रस्तौगी के परिवार को इंसाफ की दरकार है। इंसाफ के लिए वो सिस्टम की ओर देख रहे हैं। हालांकि ऐसा नहीं कि कहीं किसी स्तर पर कोतवाही बरती जा रही हो। पुलिस प्रशासन के तमाम अफसर पूरी शिद्दत से मामले को हेंडल कर रहे हैं। केवल पुलिस प्रशासन ही नहीं समाजिक संगठन भी मदद को आगे आए हैं।
परिजनों से मिले व्यापार मंडल नेता

मेरठ। सौरभ के परिवार को इंसाफ की दरकार है तो उनकी मदद और दुख साजा करने के लिए मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी मृतक सौरभ के घर पहुंचे । हालांकि इस मामले में संग़ठन के पदाधिकारी व सौरभ के परिवार वाले परिवार पुलिस कार्यवाही से नाखुश हैं ।परिवार ने कहा जहाँ पहले दिन खड़े थे आज भी जांच वहीं पर थमी है। इसको लेकर मंगलवार को एसएसपी से मिलने का निर्णय लिया गया है। संगठन के महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाए। ब्रह्मपुरी में क्षेत्रीय लोग मुस्कान के परिजनों को मुकदमे में नामजद करने व मुस्कान व साहिल की फांसी की मांग व मृतक सौरभ को श्रद्धांजलि कैंडल मार्च का भी निर्णय लिया गया है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा,जीतू नागपाल,अजय गहरा,कामिल खान,शाहबाज समीर,मनोज शर्मा,भारत रोहतगी,पुनीत रस्तौगी,सलीम,संजीव कुमार शर्मा।