डाक्टर्स डे पर डा. सैनी का हेल्थ कैंप, डॉक्टर्स डे के अवसर पर 1 जुलाई दिन शुक्रवार को रोटरी क्लब मेरठ महान द्वारा दो स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इनमे से एक कैंप ऑप्टिमस हेल्थ केयर बागपत रोड पर डा के पी सैनी के क्लिनिक पर हुआ, जिसमे कुल 86 रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया तथा दूसरा कैंप नवल विहार में किया गया जिसमे कुल 32 रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गई। इन दोनों कैंपों को रोटरी क्लब मेरठ महान के अध्यक्ष मुकेश मित्तल एवम पूर्व गवर्नर 3100 मनीष शारदा ने संयोजित किया। इस अवसर पर सेवा देने वाले डॉक्टर्स में डॉ नवीन जैन, डा जी सी खोखर डा निशा जैन डा वैभव मिश्रा डा के पी सैनी डा अंकुर डा दीपक एवम डा समीक्षा प्रमुख रहे तथा रोटरी क्लब मेरठ महान से श्री रमेश कपूर विकास जैन राहुल जैन नितिन सिंघल दीपक कंसल राहुल मित्तल आदि क्लब के सदस्यों का साथ प्राप्त हुआ। बागपत रोड स्थित डा. कैपी सेनी के हेलथ केयर सेंटर ऑप्टिमस हेल्थ पर बड़ी संख्या में लोग जुटे। डा. केपी सैनी का नाम मेरठ ही नहीं बल्क वेस्ट यूपी में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। हेल्थ कैप में पहुंचे मरीजों ने अपने अनुभव इस संवाददाता से साझा किए। उन्होंने बताया कि डा. केपी सैनी की सबसे बड़ी विशेषता वह मरीज की प्रोब्लम को समझने में तनिक जल्दबाजी नहीं करते। पूरी तसल्ली से पूरा वक्त देकर मरीज से बात करते हैं। एक-एक बात को बारीकि से मरीज से पूछते हैं। मरीज को अपनी परेशानी बताने के लिए वह बार-बार उसको टटोल टटोल कर पूछते हैं। सबसे पहले वह मरीज की झिझक दूर करते हैं। डा. केपी सैनी की यदि बात की जाए तो फिजियोथेरेपी के वो मास्टर हैं। उनका एक ही मकसद होता है कि जो मरीज आया है उसको दर्द मुकत किया जाए। मरीजों का यह भी कहना है कि उनके इलाज करने का तरीका यानि उनकी थैरेपी वाकई लाजवाब है। वो बिल्कुल अत्याधुनिक तरीके से दर्द रहित इलाज करते हैं। उनके हेल्थ सेंटर पर पहुंचने के बाद मरीजों को शानदार अनुभव होता है।