जौली स्टोर सदर-बड़ी कार्रवाई की आहट, सदर बाजार स्थित जौली स्टोर पर बड़ी कार्रवाई की आहट साफ सुनी जा रही है। दरअसल भाजपा के कुछ नेताओं ने जिन्हें अवैध निर्माणों की जांच के लिए मध्य कमाल लखनऊ से मेरठ कैंट बोर्ड भेजे गए डायरेक्ट/बिजिलेंस आफिसर डीएन यादव को विस्तार से जौली स्टोर के अवैध निर्माण की जानकारी दी है। कैसे यहां रेजीडेंशियल संपत्ति की खरीद फरोख्त की गयी। जिसमें चेज ऑफ परपज और सब डिविजन आफ साइट सरीखी तमाम बातें होने के बाद भी जौली स्टोर के विस्तार के नाम पर न किए गए अवैध निर्माण की किस प्रकार से कैंट बोर्ड के सेनेट्री और इंजीनियर सेक्शन से अनदेखी की। सुनने में तो यहां तक आया है कि जौली स्टोर के अवैध निर्माण की मिसाल देकर ही पूरे कैंट में किस प्रकार अवैध निर्माणाें पर आंखें बंद कर कैंट को कंकरीट के जंगल में तब्दील किया गया है ये तमाम बातें जांच के लिए पहुंचे डायरेक्टर मध्य मकान को बतायी गयी हैं। डायरेक्टर का दौरा पूरा हो चुका है, वह वापस भी लौट गए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि जिस प्रकार से शिकायत कर्ताओं ने अवैध निर्माण के मामलों में जौली स्टोर का उदाहरण दिया है, उससे साफ है कि जौली स्टोर पर बड़ी ध्वस्तीकरण सरीखी कार्रवाई तय मानी जा रही है। यह कब होगा यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी। लेकिन जिन अवैध निर्माणों को लेकर डीएन यादव खासे नाराज बताये जा रहे हैं उनमें सदर के जौली स्टोर के अलावा सरकुलर रोड बंगला 276 में कथित तौर पर अवैध रूप से बनाया गया व्हाईट हाउस, मछेरान के अवैध निर्माण और 22बी पर सील के बाद भी वहां का ट्रेड लाइसेंस का बन जाना ये तमाम ऐसे मामले हैं जिनसे डीएन यादव खासे खिन्न नजर आए। लेकिन इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा नाम शिकायत करने वालों ने सदर के जौली स्टोर का ही उछाला है। जौली स्टोर की पूरी कुंडली ही डीएन यादव के सामने खोलकर रख दी। जानकारों का मानना है कि जौली स्टोर पर बड़ी कार्रवाई का संकेत जाते-जाते दे गए हैं।