दिनेश खटीक मिले सांसद से

सांसद से मिले दिनेश खटीक
Share

दिनेश खटीक  मिले सांसद से, योगी सरकार में दूसरी बार जल शक्ति राज्य मंत्री का दर्जा हासिल हस्तिनापुर सीट से विधायक दिनेश खटीक से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व दूसरे भाजपाई मिले। संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री अंकुर गोयल ने जानकारी दी कि रविवार को हुई शिष्टाचार वश इस भेट में सांसद राजेन्द्र गोयल के अलावा सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, जिला पंचायत सदस्य नितिन खटीक व भाजपा कार्यकर्ता अमित शामिल थे। योगी सरकार में दूसरी बार राज्य मंत्री बनने के बाद दिनेश खटीक पहली बार सांसद के आवास पर पहुंचे थे। सांसद व वहां मौजूद अन्य भाजपाइयों ने उनका गरमजोशी से स्वागत किया। अंकुर गोयल ने बताया कि राज्य मंत्री व सांसद के बीच मेरठ खासतौर से हस्तिनापुर के विकास को लेकर वृहद चर्चा हुई। राज्यमंत्री ने सांसद के समक्ष हस्तिनापुर में रेलवे लाइन को लेकर भी बात की। दरअसल हस्तिनापुर का पौराणिक महत्व है।उसको कुरूवंश की राजधानी भी कहा जाता है। इसके अलावा वर्तमान की यदि बात की जाए तो हस्तिनापुर की पहचान पूरी दुनिया में जैन संप्रदाय के एक बड़े धर्म स्थल के रूप में बन चुकी है। देश ही नहीं दुनिया भर से जैन संप्रदाय के लोग हस्तिनापुर तीर्थ पर पहुंचते हैं। लेकिन यदि विकास की बात की जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं कि राज्य मंत्री के तौर पर वहां दिनेश खटीक ने काफी काम भी कराए हैं, लेकिन अभी भी हस्तिनापुर मांगे  मोर वाली स्थिति है। शायद इसी उम्मीद के साथ तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने इस बार भी दिनेश खटीक पर ही विश्वास जताया है। जहां तक हस्तिनापुर में रेलवे लाइन की बात है तो ऐसा नहीं की सांसद इस मांग से अनभिज्ञ हैं। लोकसभा की तमाम कार्रवाइयां सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के हस्तिनापुर के लिए रेलवे लाइन की मांग व सुविधा की गवाह हैं। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल अनेकों बार हस्तिनापुर मे रेलवे लाइन की मांग पूरजोर तरीके से उठा चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही अब हस्तिनापुर की सालों पुरानी यह मांग पूरी होगी साथ ही यह भी कि हस्तिनापुर द्रोपदी के शाप से भी मुक्त होगा।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *