जिंदगी बचाने को जिन्होंने दे दी जान

जिंदगी बचाने को जिन्होंने दे दी जान
Share

जिंदगी बचाने को जिन्होंने दे दी जान, दूसरों की जिदंगी बचाने को जिन्होंने मौत की परवाह न करते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी, ऐसे महान शहीद पुलिस कर्मियों को मेरठ पुलिस लाइन में गुरूवार को अग्नि शमन सप्ताह के पहले दिन भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाया। पुलिस लाइन में शोक परेड का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर, पुलिस अधीक्षक अपराधअनित कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी  सन्तोष कुमार राय एवं जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व फायर सर्विस/पुलिस लाईन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुष्पचक्र चढाकर दिवंगत फायर सर्विस कर्मियों को श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा पिन फ्लैग लगाये गये । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा बताया गया कि 14 अप्रैल  1944 को मुम्बई बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में अचानक आग लग गई, जिसमें काफी मात्रा में विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण रखे हुए थे । इस घटित भीषण अग्निकाण्ड पर काबू पाने की कोशिश में 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी, उन दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये प्रति वर्ष 14 अप्रैल को ‘‘अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस” एवं उसी दिन से एक सप्ताह तक ‘‘अग्निसुरक्षा सप्ताह” मनाया जाता है । इसी क्रम में इस वर्ष भी 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 तक अग्निसुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा । भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस वर्ष भी मनाये जाने वाले ‘‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह” में प्रचार-प्रसार की Theme निम्नवत हैः-
“Learn Fire Safety increase Productivity”
“अग्नि सुरक्षा सीखे, उत्पादकता बढाये”
सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनता का ध्यान अग्नि के दुष्परिणामो की ओर आकर्षित करना एवं उन्हे अग्नि से बचाव, अग्नि को रोकने तथा अग्नि की रोकथाम के उपायो के सम्बन्ध में अवगत कराना व जन जागृति पैदा कराना है ।

एसएसपी ने किया निलंबित:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा उ0नि0 ना0पु0 रतिभान सिंह, थाना सरधना मेरठ के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की जांचोपरांत परिलक्षित हुई गंभीर लापरवाही के दृष्टिगत उ0नि0 ना0पु0 रतिभान सिंह, थाना सरधना मेरठ को उ0प्र0 के अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली-1991 के नियम-17(1)(क) के प्रावधानों के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही आसन्न (Contemplated) है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *