EOW को बड़ी कामयाबी, करीब पचास लाख के छात्रवृत्ति घोटाले वांछित फरार चल रहे अपराधि को दबाचने में ईओडब्लू मेरठ सेंटर के निरीक्षक राजेन्द्र सिंह एंड टीम को बड़ी सफलता मिली है। इस सफलता से पूरे महकमे में मेरठ सेंटर की तारीफ हो रही है। भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति को आरोपी दीन माेहम्मद पुत्र अब्दुल कादिर निवासी ग्राम हर्रा सरूरपुर सरधना मेरठ एक कमरे नुका घर मेंं कई-कई मदरसे चलाकर डकार रहा था। इसके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू की गयी तो यह फरार हो गया। निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी एक ही भवन में गुडविन पब्लिक स्कूल, गुडविन अरेबिक स्कूल हर्रा, मदरसा गुडविन मुलतान नगर, मदरसा गुडविन जूनियर हाईस्कूल संचालित कर रहा था। इस मामले की जांच कर रही राजेन्द्र सिंह की टीम आरोपी की चालबाजी देखकर हैरान रह गयी। लेकिन मंगलवार को फरार आरोपी को दबोच लिया गया। इस शानदार कामयाबी में ईओडब्लू के इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह, आरक्षी गुरदीप, मनोज व चालक कालेराम ने सहयोग रहा।