
नई दिल्ली/जम्मू। घर से ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकले युवक की लाश एक बैग में नाले में पायी गयी। बताया जाता है कि ससुराल पहुंचे इस युवक का किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ। उसके बाद पत्नी ने युवक की हत्या का प्लान बनाया। उसमें अपनी मां व भाई को शामिल किया। युवक को कुछ जहरीला पदार्थ दे दिया जब वह नीम बेहोशी में पहुंच गया तो सांस व साले ने हाथ पैर पकड़े और पत्नी ने किया कत्ल। यह भी पता चला है कि युवक ने मरने से पहले गांव नरगेला में ससुराल जाने की बात मृतक रवि कुमार ने अपने परिवार को नहीं बताई थी। पहाड़ी क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क कम आने के कारण जब मृतक के घरवालों को उसका मोबाइल बंद मिला तो उन्होंने यही समझा की रवि पंचैरी में ही कहीं होगा, नेटवर्क में खराबी के कारण उसका नंबर नहीं मिल रहा। , पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी निशा देवी, सांस कांता देवी और साला जोगिंदर पुत्र बिट्टू राम निवासी गांव नरगेला को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों की सात दिन की रिमांड हासिल की है। मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है।रवि ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ससुराल जाने की कीमत उसे जिंदगी देकर चुकानी पड़ेगी। रवि के माता-पिता का निधन हो चुका है। उसके चार भाई हैं और सभी उससे बड़े हैं और सभी विवाहित हैं। मृतक की दो बहनें भी हैं जो शादीशुदा हैं। जानकारी के मुताबिक रवि जम्मू में किसी डेयरी पर काम करता था। तीन महीने पहले उसकी पत्नी निशा उसे छोड़ कर मायके चली गई थी।
पंचकुला: खुद जान देने से पहले मासूमों को मारा
दीपिका को क्यों बोली इतनी खराब बात