इस्माइल में हिंदी विचार गोष्ठी

इस्माइल में हिंदी विचार गोष्ठी
Share

इस्माइल में हिंदी विचार गोष्ठी, अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा मेरठ के  बुढ़ाना गेट स्थित इस्माइल डिग्री कॉलेज में हिंदी विभाग के सहयोग से जीवन में मातृभाषा का महत्व एवं उपयोगिता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0डॉ0 अनीता राठी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयुष गोयल ने कहा जीवन में मातृभाषा की महत्ववपूर्ण भूमिका है, मनुष्य जन्म के पश्चात जो प्रथम भाषा सीखता है उसे मातृभाषा कहते हैं। जिस प्रकार मां का कोई विकल्प नहीं होता उसी प्रकार मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं होता। मुख्य अतिथि वरिष्ठ गीतकार सत्यपाल सत्यम ने कहा कि मातृभाषा मनुष्य के विकास की आधारशिला है। मातृभाषा भावनाओं और सम्वेदनाओं की भाषा है इन्होंने अपने गीतों के माध्यम से मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीपा त्यागी ने कहा हिंदी हमारी मातृभाषा है मातृभाषा के बिना राष्ट्र की उन्नति नहीं हो सकती हम सभी को अपनी मातृभाषा का आदर करना चाहिए। प्राचार्य डॉ अनीता राठी ने कहा, मातृभाषा मन की भाषा है मातृभाषा में सीखा हुआ ज्ञान जीवन भर काम आता है। कार्यक्रम के अंत मे सुमन मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मनीषा गोयल चित्रा त्यागी, ममता सिंह , लक्ष्मी शर्मा, विपुल सिंघल ,दीप्ति कौशिक, दिशा दिनेश,आदि उपस्थित रहे।@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *