

इजराइली बंधकों की रिहाई और युद्ध विराम के एलान के बाद भी गाजा पर बरस रही आसमान से आग
डोनाल्ड ट्रंप बोले गाजा में ऐसी तवाही होगी जो पहले देखी ना होगी, यदि हमास लड़ाकों ने नहीं डाले हथियार
नई दिल्ली/वाशिंगटन। हमास लडकों के द्वारा इजराइली बंधकाें को रिहा किए जाने व युद्ध विराम के एलान के बावजूद गाजा के आसमान से इजराइली जहाज आग बरसा रहे हैं। चारों ओर मौत का मंजर है। मासूम बच्चे और महिलाएं सबसे ज्यादा हताहत हो रहे हैं। जो कुछ चल रहा है वो पूरी दुनिया को हैरान कर रहा है। उससे बड़ी हैरानी इजराइल को यह सब करने की छूट देने पर है। पूरी दुनिया में नेतन्याहू के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन चल रहे हैं। उसको इंसानियत का हत्यारा बताया जा रहा है। गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के कारण भारी तबाही मची है। अब तक 67,000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग बेघर हो गए हैं। इजरायल ने गाजा सिटी में अपनी सैन्य अभियान को रोकने का आदेश दिया है, लेकिन हवाई हमले जारी हैं। ट्रंप ने हमास को अल्टीमेटम देते हुए अमेरिकी शांति योजना स्वीकार करने के लिए शाम तक का समय दिया था। ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर हमास ने इसका पालन नहीं किया तो ऐसी तबाही होगी, जो पहले कभी नहीं देखी गई होगी। फिलहाल शांति प्रक्रिया पर अभी तक बात चल रही है। ऐसे में मिडिल ईस्ट का ये मामला गरमाया हुआ है।