योगी सरकार की योजना में बने बाधा, मीटर उतरवाने को नहीं तैयार, 11 दिसंबर को लिया था लैटर
मेरठ। PVVNL के एक एक्ससीयन योगी सरकार की योजना के आगे पहाड़ बन कर खड़े हो गए हैं। OTS स्कीम के तहत एक शख्स मीटर उतरवाना चाहता है, उसका प्रार्थना पत्र लेने के बाद भी एक्सीयन फाइल ओके नहीं कर रहे हैं। प्रदेश के बड़े व्यापारी नेता लोकेश अग्रवाल ने इस संबंध में PVVNL MD, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व सीएम कार्यालय में शिकायत की है। उन्होने बताया कि एक माह से एक्सीयन से संपर्क कर रहे हैं उनके आदेश पर 11 तारीख को मीटर उतारने का प्रार्थना पत्र कार्यालय में प्राप्त कर दिया था, परंतु मीटर उतार कर फाइनल पीडी बिल नहीं बनाया जा रहा है जिस वजह से उपभोक्ता को OTS का लाभ नहीं मिल पाएगा।
यह है मामला
लोकेश अग्रवाल ने बताया कि मोहम्मद आसिफ पुत्र असगर अली निवासी सराय दिल्लीगेट मेरठ पिता के नाम पर विद्युत अकाउंट आइडी संख्या 6790450000/ कनेक्शन लगा हुआ है। जुलाई 2042 में बिल ना जमा किए जाने की वजह से यह टेंपरेरी डिस्कनेक्ट हो गया था। बकौल लोकेश अग्रवाल अब असगर अली को इस कनेक्शन की जरूरत नहीं है। वह चाहता है कि महकमा मीटर उतारवार कर जो सिक्यारिटी उनकी जमा है उसको एडजेस्ट कर फाइनल बिल बना दे, लेकिन आरोप है कि संबंधित एक्सीयन इसमें आडे़ आ रहे हैं। PVVNL MD, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व सीएम कार्यालय से आग्रह किया गया है कि असगर के प्रार्थना पत्र पर शीघ्र कार्रवाई करायी जाए।