आदेश फौजी के छह सौ समर्थक पहुंचे

आदेश फौजी के छह सौ समर्थक पहुंचे
Share

आदेश फौजी के छह सौ समर्थक पहुंचे, युवा ब्राह्मण त्यागी परशुराम महासंघ द्वारा आयोजित त्यागी ब्राह्मण सम्मान समारोह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी प्रेक्षागृह में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे तथा साथ में राज्यमंत्री श्रम कल्याण बोर्ड पंडित सुनील भराला एवं विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज रहे।  जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, भाजपा नेता अरुण वशिष्ठ एवं भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा  मंच पर उपस्थित रहे भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री और युवा ब्राह्मण त्यागी परशुराम महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव पंडित आदेश फौजी ने एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आर डी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया एवं राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला और विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज को फरसा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में सिवाल खास विधानसभा से पंडित आदेश फौजी के सौजन्य से करीब 600 लोग पहुंचे। कार्यक्रम में 6000 से ज्यादा संख्या देख एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भावुक नजर आए। उन्होंने विचार रखते हुए कहा कि आज की अपार जनसमूह देखकर ऐसा लगता है कि मैं अपने शरीर का एक-एक खून का कतरा अपने परशुराम वंशजों के नाम कर दूं एवं उच्च शिक्षा मंत्री ने विचार रखते हुए कहा कि ब्राह्मण हमेशा से सर्व समाज के हित की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी सर्व समाज के हितों की लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान सैकड़ों वक्ताओं ने अपने विचार रखे कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय शर्मा, वीनश शर्मा, संजीव शर्मा, एवं और समस्त ब्राह्मण समाज का योगदान रहा पंडित आदेश फौजी ने भी विचार रखते हुए कहा मेरा समाज मेरे लिए महत्वपूर्ण है समाज के बिना ना कोई नेता बन सकता है और ना कोई आगे बढ़ सकता है मैं उपस्थिति सभागार में सभी को नमन करता हूं भगवान परशुराम जय। आदेश फौजी ने कहा कि कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा। उम्मीद से अधिक लोग जुटे। मौसम खराब होने की वजह से अनेक लोग पहुंच भी नहीं सके। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार जताया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *