आदेश ने किया स्मरण, भारतीय मतदाता संघ के मुख्य कार्यालय मेरठ पर भारत रत्न,महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राष्ट्रवादी विचारक,पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं महान कवि , राष्ट्रभक्त, लोकप्रिय राजनेता, मूल्यों व आदर्शों के प्रतिमान, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी दोनो महापुरुषों की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की साथ में प्रवेश अध्यक्ष दीपक मलिक राकेश रावत, मोहित शर्मा, सतीश पूनिया आदि भामस के पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी इस दौरान भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने विचार रखते हुए कहा मालवीय जी और अटल जी दोनों देश के ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने राष्ट्र और समाज को अपना शत् प्रतिशत दिया और राष्ट्र की नींव मजबूत की मालवीय जी शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिया और अटल जी ने काव्य को नया आयाम दिया।