अफगानों ने इंडीज को धो डाला

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

AFG vs WI 1st T20I: अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 38 रन से हराया, जादरान और रसूली का अहम योगदान , अफगानिस्तान की शानदार जीत

नई दिल्ली/दुबई। (Sport News) । अफगानियों ने वेस्ट इंडीज को बुरी तरह से धो डाला और साथ ही यह भी बता दिया कि टी-29 में उन्हें हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकता है। इस टूर्नामेंट में खेल रहीं तमाम टीमों को अब अफगानियों के तेवर देखते हुए नए सिरे से रणनीति तैयार करनी होगी। वहीं दूसरी ओर इब्राहिम जादरान और दरवेश रसूली की तूफानी बल्लेबाजी के सामने वेस्ट इंडीज की गेंदबाजी और फिल्डिंग दोनों ही बुरी तरह से बिखर गयीं। इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत अफगानिस्तान ने तीन मैच की टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 38 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान ने बीस ओवर में तीन विकेट पर 183 रन बनाए जबकि वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी नौ विकेट खोकर महज 143 रन बना सके। अफगानियों ने यह मैच 38 रनों से जीत लिया।

टॉस भी जीता और मैच भी जीता

अफगान टीम ने टॉस भी जीता और मैच भी जीता। जादरान और रसूली ने तूफानी बल्लेबाजी का मुजाहरा किया। जादरान ने 56 गेंदों पर नाबाद 87 रन और रसूली ने 59 गेंदों पर 84 रन ठोक डाले। इन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की तरफ से तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी स्कोर है। तीन मैच की टी-20 सीरीज का अगला मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा

खड़ा किया रनों का पहाड़

अफगान खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी के मौके का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने तीन विकेट के नुकसान पर 181 रन बना डाले। जबकि अफगानियों को जवाब देने उतरी वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी महज 143 पर ही ढेर हो गए। सारे खिलाड़ी मिलकर भी अफगानियों का पार ना पा सके। हालांकि स्टार्टिंग की यदि बात करें तो वैसे  वेस्टइंडीज की शुरुआत उतनी ही खराब रही जितनी अफगानिस्तान की थी। मुजीब उर रहमान ने पहले ही ओवर में कप्तान ब्रैंडन किंग (4) को बोल्ड कर टीम को बड़ा झटका दिया। इविन लुईस भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और जियाउर रहमान शरीफी का पहला शिकार बने।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *