शानदार शुरूआत के बाद भी हारी अफ्रीकी टीम, बड़ा स्कोर भी नहीं बचा सका लाज, भारतीय खिलाड़ियों ने चटाई धूल
नई दिल्ली। , 11 दिसंबर 2025: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम धमाल मचा रही है! आज खेले गए दूसरे T20 मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से धूल चटाई। यह सीरीज में भारत की लगातार दूसरी जीत है, और अब स्कोर दो शून्य हो गया है। हालांकि इससे पहले साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी की है। पहले मैच में 101 रनों से करारी हार झेलने वाली प्रोटियाज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को मजबूत लक्ष्य दिया। मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में खेला गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी अफ्रीकी भारतीय शेराें से पार नहीं पा सके।
टॉस जीतकर भी हार गए
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता लेकिन फिर भी उनकी टीम हार गयी। कप्तान एडेन मार्कराम ने 45 रन की पारी खेली, लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने कमाल कर दिया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए, जबकि अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका 20 ओवर में सिर्फ 148 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की बात करे तो रोहित शर्मा ने तूफानी अर्धशतक (62 रन, 38 गेंद) लगाया, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। यशस्वी जायसवाल ने भी 35 रन की तेज पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने फिनिशिंग टच दिया (नाबाद 28 रन)। भारत ने 16.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया! मैन ऑफ दॉ मैच रोहित शर्मा ने “बल्ले से कमाल किया, टीम की जीत में योगदान दिया।”
यह बोले कप्तान
रोहित शर्मा ने कहा कि “लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया। पिच पर स्पिनर्स ने गेम बदला। अब सीरीज जीतने का मूड है!”वहीं दूसरी ओर एडेन मार्कराम ने कहा कि “भारत बहुत मजबूत टीम है। हमें अगले मैच में वापसी करनी होगी।”