
फिल्म हैरान में दोनों कर रहे थे काम, मौत की ख्बार से बुरी तरह टूट गए अक्षय कुमार, इंडस्ट्रीज के तमाम लोग है दुखी
नई दिल्ली/मुंबई। अभिनेता गोवर्धन असरानी की मौत की खबर से स्टार अक्षय कुमार बुरी तरह से टूट गए हैं। उनका कहना है कि यकीन नहीं हो रहा है कि एक हंसता गुदगुदा साथी हमारे बीच से चला गया है। प्रिय दर्शन की मूवी हैरान में वह असरानी के साथ काम कर रहे थे। केवल अक्षय कुमार ही नहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्रीज गोवर्धन असरानी की मौत से दुखी है। लोग उनके साथ बिताए पलों को याद कर भावुक हो रहे हैं। उनका कहना है कि वो शानदार थे। सभी के दुख सुख के साथी थे।
शानदार रहा है फिल्मी सफर
गोवर्धन असरानी का फिल्मी सफर शानदार रहा है। उन्होंने साल 1960 के दशक में पंजाबी फिल्मों से अपना सफर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में बतौर कॉमेडी एक्टर अपनी अलग पहचान बनाई उनकी यादगार फिल्मों में ‘चुपके चुपके’, ‘अभिमान’, ‘शोले’, ‘हेरा फेरी’, ‘मालामाल वीकली’, ‘धमाल’ जैसी फिल्में शामिल हैं हर फिल्म में असरानी जी अपने छोटे लेकिन मजेदार किरदार से दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते थे.