

SIR अभियान में कैंट विस सबसे आगे, दिन की शुरूआत डोर टू डोर जाकर करते हैं अमित अग्रवाल, संगठन के तमाम लोग साथ
मेरठ। मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) के अंतर्गत कैंट विधानसभा के पटेल नगर मण्डल स्थित वार्ड 52 के बूथ नंबर 322,323,324 में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मंगलवार को घर घर जा कर जनसंपर्क कर SIR फार्म भरकर जमा करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर साथ में मंडल अध्यक्ष अनुराग विश्नोई, पार्षद अजय चंद्रा, अरुण खटाना, रविन्द्र पाल, देवेंद्र गोयल, अजय जैन,विभोर अग्रवाल एवं अन्य मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रपत्र भरने का किया अनुरोध
जब से SIR का अभियान शुरू हुआ है उसी दिन से कैंट विधायक अमित अग्रवाल लगातार विधानसभा क्षेत्र के तमाम इलाकों में जा रहे हैं। वो लोगों से आग्रह कर रहे है कि प्रपत्र को जरूर भरें। यह बेहद अनिवार्य कार्य है। लोकतंत्र को मजबूत करने तथा सही मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में होने के लिए प्रपत्र जरूर भरें। अमित अग्रवाल अब तक कैंट विधानसभा का 90 फीसदी हिस्सा पूरा कर चुके हैं।