गृहमंत्री आसाम के दौरे पर, कांग्रेस ने पूछा बिहार में कितने घुसपैठिये मिले, बिहार के घुसपैठिये अब आसाम व पश्चिम बंगाल में, दोनों राज्यों में होने हैं चुनाव
नई दिल्ली/गोवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि भाजपा पूरे देश से बंगलादेशी घुसपैठियों को बाहर करेगी। अमित शाह के इस बयान को अलगे साल राज्य में होने जा रहे चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस ने सवाल किया है कि बिहार से कितने घुसपैठिये बाहर किए है साथ ही तंज कसा कि बिहार के घुसपैठिये अब बंगाल और आसाम पहुंच गए हैं क्योंकि वहां भाजपा को विधनसभा चुनाव में उतरना है। असम में 6 महीने से कम समय में चुनाव होने हैं, इसलिए यह बयान चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने कटाक्ष किया कि बिहार में कितने घुसपैठिये मिले। बिहार के घुसपैठिये अब आसाम और पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं, वहां भाजपा को चुनाव जो लड़ना है।
यह कहा अमित शाह ने
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “कांग्रेस ने घुसपैठियों को बढ़ावा दिया, लेकिन भाजपा पूरे देश से हर एक घुसपैठिए को बाहर करेगी। असम से लेकर देशभर तक यह हमारा संकल्प है।” उन्होंने असम सरकार की तारीफ की, जिसने 1.29 लाख बीघा जमीन से बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाया, जिसमें काजीरंगा नेशनल पार्क और बटद्रवा थान क्षेत्र शामिल हैं। गृहमंत्री का पश्चिम बंगाल का भी दौरा तय है।