
नई दिल्ली/मुंबई। किसी से भी कम नहीं है। इंडस्ट्रीज में उनकी धाक जम चुकी है। अनन्या पांडे (जन्म 30 अक्टूबर 1998) एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं जो हिन्दी फिल्मों में काम करती हैं। अभिनेता चंकी पांडे की बेटी, उन्होंने 2019 में किशोर फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 और कॉमेडी पति पत्नी और वो में प्रमुख भूमिकाओं के साथ अभिनय किया। उन्हों ने 2017 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से स्नातक किया। उन्हें 2017 में ला विले लुमिएर, पेरिस में वैनिटी फेयर के ले बाल डेस डेब्यूटेंट्स इवेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था और वह इस कार्यक्रम की सदस्य थीं। इनके पिता का नाम चंकी पांडे है तथा इनकी माँ का नाम भावना पांडे है। अनन्या पांडे की एक छोटी बहन है जिनका नाम रायसा पांडे है। अन्नया का ड्रेस सेंस भी गजब का हे। उन्हें फोटो शूट करने का बहुत शौक है। सोशल साइट पर उनकी तमाम हॉट पिक्चर मिल जाएंगी। फिल्में भले ही उनकी कम आयी हों, लेकिन इसके बाद भी किसी स्टारर से कम उनकी फीस नहीं। वह करोड़ोें की मालकिन हैं। वो बेहद प्रतिभाशाली हैं और कब क्या करना है वो इस बात का अच्छी तरह से जानती हैं। किस महफिल में क्या पहनना है। बीच पर कैसा पहनावा होना चाहिए ये तमाम जानकारी उन्हें हैं। उनकी समझारी की कुछ फोटो दिखाने जा रहे हैं।








