
बैंच के लिए 17 दिसंबर के बंद के साथ, एसके रोड व्यापार संघ ने सौंपा समर्थन पत्र, अभूतपूर्व होगा 17 दिसंबर का बंद
मेरठ। हैंडलूम वस्त्र व्यापारी संघ के प्रधान अंकुर गोयल ने हाईकोर्ट बैंच के समर्थन में वकीलों के 17 दिसंबर को बंद के एलान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सभी खद्दर कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। बंद के लिए उन्होंने अन्य व्यापारी संघों से समर्थन दिलाने की भी बात कही। गुरूवार को प्रधान अंकुर गाेयल और महामंत्री गुरदीप कालरा ने मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा को समर्थन पत्र सौंपा। उन्होंने यह भी कहा कि बंद के प्रदर्शन में शामिल भी रहेंगे।
स्पोटर्स गुडस व्यापार संघ ने दिया समर्थन पत्र
हाईकोर्ट बैंच के लिए 17 दिसंबर को प्रस्तावित बंद का समर्थन करते हुए सूरजकुंड रोड स्पोटर्स गुडस व्यापार संघ ने समर्थन पत्र मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा को सौंपा।व्यापार संघ के अध्यक्ष अनुज सिंह व महामंत्री रविन्द्र सिंह, दीपक तलवार, भास्कर गर्ग, जगदीश कुमार, संजीव रस्तौगी, तरूण गुप्ता, राकेश कुमार ने बंद को सफल बनाने का वचन दिया।