WhatsApp Channel Join Now
मेरठ। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी को मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना था कि यह लोकतंत्र की हत्या से ज्यादा हो रहा है। वहीं दूसरी ओर अंकुश चौधरी ने कहा कि योगी सरकार में तानाशाही की सारी हदें पार दी हैं।
भले ही बीजेपी सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल हो, लेकिन अगर कोई पुलिसिया अत्याचार और बुलडोजर पीड़ितों से मिलने बरेली जाए, तो योगी जी की पुलिस पूरी तत्परता से उन्हें रोकने पहुंच जाती है। मंगलवार सुबह 5 बजे ही घर आकर हमें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी, काश..! इतनी ही तत्परता अगर अपराधियों के खिलाफ दिखाई होती, तो आज उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त होता।
WhatsApp Channel Join Now