स्टार क्रिकेटर सचिन के बेटे हैं, अर्जुन तेंदुलकर, विजय हजारे ट्रॉफी में जीरो विकेट, समीक्षकों की आलोचना का शिकार
नई दिल्ली/जयपुर। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर समीक्षाें की आलाेचना का शिकार हो रहें। प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी में अर्जुन अभी तक एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। उन्हें पिता की तर्ज पर आलोचकों को अपने खेल से जवाब देना होगा। हालांकि पिता से एक कदम आगे भी हैं, जो पिता नहीं कर सके वो अर्जुन ने कर दिखाया। गोवा की ओर से खेलने वाले अर्जुन केवल गेंदबाज ही नहीं है वह शानदार बल्लेबाज भी हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में उन्होंने कुछ मैचों में किफायती स्पेल डाले, लेकिन विकेट नहीं मिले।
उठ रहे गेंदबाजी पर सवाल
विजय हजारे ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन खासकर गेंदबाजी को लेकर जहां फैन्स निराश हैं वहीं दूसरी ओर समीक्षक सवाल उठा रहे हैं। चार मैचों में उनकी विकेट कॉलम में जीरो है। इससे बेचैनी होनी लाजमी है। केवल विकेट ना लिए हो तो भी गनीमत थे, उनकी बॉलिंग सामने वाले खिलाड़ी को रन बनाने से रोक भी नहीं सकी। उनकी गेंदबाजी बेहद निराशाजनक रही है। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 6 ओवर में 58 रन लुटाए बिना कोई विकेट लिए। सिक्किम के खिलाफ उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया। अर्जुन विकेटलेस रहे। मुंबई के खिलाफ मैच, जहां अर्जुन पहली बार अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ उतरे। इस हाई-प्रेशर गेम में सरफराज खान की तूफानी पारी (75 गेंदों पर 157 रन, 14 छक्के) के सामने अर्जुन की गेंदबाजी की जमकर धुनाई हुई। उन्होंने 8 ओवर में बिना विकेट लिए 78 रन लुटाए, जो उनके करियर की सबसे महंगी स्पेल्स में से एक रही। मुंबई ने इस मैच में 444 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें अर्जुन की गेंदबाजी महंगी साबित हुई।
लय की तलाश है अर्जुन को
अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी की खासियत स्विंग और याॅर्कर है लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में वह लय में नजर नहीं आए। हालांकि फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं। क्रिकेट में अक्सर ऐसा होता है। वह जरूर अपनी लय में लौटेंगे। एक टूर्नामेट में यदि कोई खिलाड़ी नहीं चल पाता है तो ऐसा नहीं कि कैरियर ही खत्म हो गया। वह आगे के मैचों और टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी दिखाएंगे। वैसे भी यह भी बात सही है कि सचिन तेंदुलकर के पुत्र होने की वजह से उनसे अपेक्षाएं भी ज्यादा की जाती हैं। तेंदुलकर के नाम का भी उन पर हमेशा प्रेशर देखा जाता है। वह आने वाले मैचों में वे वापसी कर सकते हैं। टूर्नामेंट अभी जारी है, और अर्जुन के प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही वे विकेट कॉलम में नाम दर्ज कराएंगे।