ओटीटी पर मचा आर्यन का भोकाल

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
ओटीटी पर मचा आर्यन का भोकाल
WhatsApp Group Join Now

ओटीटी पर लिया दर्शकों ने हाथों हाथ, जमीन से जुड़े राइटर की स्टोरी, जिंदगी के उतार चढ़ाव आए नजर

नई दिल्ली/मुंबई। ओटीटी पर शुक्रवार को रिलीज आर्यन ने दर्शकों के बीच भोकाल मचाया हुआ है। इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, दमदार स्टोरी होने के चलते दर्शकों ने आर्यन को निराश नहीं किया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अब आर्यन की चर्चा है। ओटीटी के शौकीनों के लिए आर्यन एकदम फिट एंड फाइन स्टोरी साबित हो रही है। शुक्रवार को आर्यन बाकि रिलीज पर भारी पड़ गया है।

यह है आर्यन

एक साइको थ्रीलर आर्यन के बारे में बता दे कि एक आर्यन’ एक तमिल साइको-थ्रिलर है। इसकी स्टोरी हर अगले सीन के साथ ही रहस्य और रोमांच से भरी हुई है। अपराधियों के पीछे भागने वाले राइटर आर्यन की कहानी ऐसी है जिसमें वह अपराधों का खुलासा करता है। कहानी में वह हत्या से ठीक पहले वह अपने शिकार का नाम खुलासा कर देता है, जिससे जांच एक समय-सीमा में बंध जाती है। विष्णु विशाल का पुलिस अफसर वाला किरदार दिलचस्प और सेल्वा राघवन अपनी पेचेदगी भरी मौजूदगी बार-बार दर्ज करा रहा है। इसकी नेटफ्लिक्स पर धूम है।

बाकि अन्य जिनका है खुमार छाया

आर्यन के अलावा ओटीटी पर जिन अन्य को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है उनमें रवि तेजा की ‘मास जातरा’ है। इसमें रवि तेजा श्रीतारा के साथ रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं। आर्यन के तरह मास जातरा भी थ्रिल व सस्पेंस की कहानी है। इसकी स्टोरी पहाड़ी इलाका और अपराधियों के पीछे भागते फिर उनको बेपर्दा किया जाना इसी पर आधारित है। इसके अलावा अपने पालतू डॉक की तलाश में मलियाली युवक  शराफ उदीन की पेट डिटेक्टिव बनने का फैसला करता है। एक खोए हुए कुत्ते को ढूंढते-ढूंढते वह अनजाने में एक खतरनाक अंतरराष्ट्रीय गिरोह तक पहुंच जाता है। इसमें वह अनुपमा के साथ नजर आ रहा है। कॉमेडी के शौकीनों के लिए यह राइच च्वाइस है।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *