फिल्मी दुनिया से फिर बुरी खबर

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

तमिल एक्टर अभिनय! फिल्मी दुनिया से फिर बुरी खबर नहीं रहा, 44 साल में तोड़ा लीवर की बीमारी से लड़ते हुए दम, साल 2025 भारी है भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज पर

नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया से 10 नवंबर की सुबह एक बार फिर बुरी खबर आयी है। तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अभिनय किंगर (Abhinay Kinger), जो 2002 की हिट फिल्म ‘ठुल्लुवाधो इलमाई’ (Thulluvadho Ilamai) में धनुष के साथ नजर आए थे, का निधन हो गया है। वे मात्र 44 वर्ष के थे। उनका निधन 10 नवंबर 2025 को सुबह करीब 4 बजे चेन्नई के कोडंबक्कम स्थित उनके आवास पर हुआ। अभिनय लंबे समय से लीवर संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी।

डाक्टरों ने बता दिया था मौत है करीब

इस शानदार कलाकार को डाक्टरों ने पहले ही बता दिया था कि उनकी मौत बेहद करीब है। उनके पास थोड़े बहुत दिन ही बाकि बचे हैं। अभिनय को कई वर्षों से गंभीर लीवर इंफेक्शन था। डॉक्टरों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि उनके पास ज्यादा समय नहीं बचा है। मुफलिसी के चलते वे इलाज के बावजूद काम करते रहे। कुछ महीने पहले उन्होंने एक वीडियो में आर्थिक मदद की अपील की थी, जिसमें उन्होंने कहा था, “मुझे नहीं पता कि मैं ज्यादा दिनों तक रह पाऊंगा।” इस अपील के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने मदद की। उनके को-स्टार धनुष ने 5 लाख रुपये और कॉमेडियन केएपीवाई बाला ने 1 लाख रुपये दान किए। वे अकेले रहते थे और मां की मौत ने उन्हें गहरा सदमा दिया था। वे सरकारी सब्सिडी वाले ‘अम्मा उणावागम’ पर निर्भर थे।

करियर की झलक

अभिनय ने 2002 में ‘ठुल्लुवाधो इलमाई’ से डेब्यू किया, जो धनुष की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने विष्णु का किरदार निभाया, जो छह स्कूल दोस्तों की कहानी पर आधारित थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।

  • उनके पास तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में 15 से ज्यादा फिल्में हैं।
  • प्रमुख फिल्में: जंक्शन (2002), सिंगारा चेन्नई (2004), पॉन मेघलाई (2005), सोला सोला इनिक्कुम (2009), पलईवाना सोलाई (2009), ठुप्पाक्की (2012), अंजान (2014)
  • वे डबिंग आर्टिस्ट भी थे और विद्युत जामवाल की आवाज के लिए ठुप्पाक्की और अंजान में काम किया।
  • हाल ही में वे ‘गेम ऑफ लोन्स’ (2025) में नजर आए और अक्टूबर में इसके प्रेस मीट में शामिल हुए।

परिवार और अंतिम संस्कार

  • अभिनय के कोई तत्काल परिवार सदस्य नहीं हैं। साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के सदस्य उनके अंतिम संस्कार का इंतजाम करेंगे।
  • उनकी मौत की खबर से तमिल सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस और सह-कलाकार उन्हें उनकी सादगी और जुनून के लिए याद कर रहे हैं।

अभिनय की मौत ने एक बार फिर सिनेमा इंडस्ट्री में स्वास्थ्य और आर्थिक सहायता की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *