शहर में बजरंग दल की शौर्य यात्रा

kabir Sharma
7 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

गीता जयंती पर भव्य आयोजन, तमाम हस्तियां रही मौजूद, पूरे शहर में शौर्य यात्रा का शानदार व भव्य स्वागत

मेरठ। गीता जयंती के मौके पर बजरंग दल ने शहर में शौर्य यात्रा निकाली। इसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। यह यात्रा शहर के तमाम प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। मार्ग में अनेक स्थान पर इसका पुष्पवर्षा कर शानदार स्वागत किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा व हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल थे। यात्रा के दौरान हिन्दुत्व की लहरें हिलोरें ले रही थीं। पूरा वातावरण भगवामय नजर आ रहा था।

इन्होंने किया शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता गौरव भटनागर प्रांत संयोजक बजरंग दल , प्रांत संगठन मंत्री अरुण पाञ्चजन्य, प्रांत कोषाध्यक्ष राजीव गर्ग , महानगर अध्यक्ष डॉ अक्षय जैन, स्मभाग संगठन मंत्री अनूप जी, विभाग मंत्री निमेश वशिष्ठ, महानगर संयोजक बंटी बजरंगी, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया। संचालन महानगर सह संयोजिक हिमांशु शर्मा ने किया।

भगवा पताका से शुभारंभ

यात्रा को भगवा पताका दिखा कर शुभारंभ किया। इस विशाल शौर्य यात्रा में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर लोगों में हिंदू राष्ट्र की भावना को जगाने हेतु यात्रा में सम्मिलित हुए। बजरंग दल की यह शौर्य यात्रा डी एन इंटर कॉलेज महावीर चौक से चलकर मेट्रो प्लाजा, शारदा रोड, दिल्ली चुंगी से डी एन कॉलेज पर समाप्त हुई, अनेको स्थान पर हिंदू भाइयों ने पुष्प वर्षा की,माताओं बहनो ने आरती उतार कर अपने बजरंगी भाइयों का स्वागत किया।

- Advertisement -

यह बोले गौरव भटनागर

गौरव भटनागर ने बताया बजरंग दल की स्थापना 1984 में अयोध्या आंदोलन के दौरान हुई थी। जिसके बाद से बजरंग दल हिंदू युवाओं को संगठित करने और सामाजिक व धार्मिक मुद्दों पर सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करता रहा है। हिन्दू समाज का शौर्य अब जाग चुका है जिसका प्रतिक श्री राम मंदिर है श्री राम जन्मभूमी की मुक्ति के लिए हिन्दू समाज ने 77 लड़ाईया लड़ी जिसमे लाखों हिन्दू वीर योद्धा बलिदान हो गये। बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से युवाओं को अपनी परंपराओं,धर्म और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करता है। इस यात्रा की शुरुआत मुख्य रूप से हिंदू समाज में “शौर्य” और “स्वाभिमान” को पुनर्जीवित करने के लिए हुई है, हनुमान जी, जो शक्ति, भक्ति और सेवा के प्रतीक हैं, को इस यात्रा का प्रेरणा स्रोत माना गया हैं देश के युवाओ को हनुमान जी के चरित्र से सीख लेकर अपने जीवन को देशसेवा में समर्पित करना चाहिए।
कट्टरपंथी ताकतों द्वारा जो हिंदू समाज पर संकट उत्पन्न किया जा रहे है यह निश्चित है की धन उससे हमारी रक्षा नहीं कर सकता, बांग्लादेश में इसके प्रत्यक्ष उदाहरण प्रतिदिन देखे जा रहे हैं।

बंगलादेश की घटनाओं का जिक्र

अप्रैल 2025 को बांग्लादेश के मुर्शिदाबाद के कुछ गांव से वफ्फ कानून विरोधी प्रदर्शन के बहाने मुसलमानों ने स्थानीय हिंदुओं के घर को चुन चुन कर निशाना बनाया घरों में तोड़फोड़, आगजनी, मंदिरों को तोड़ा, मारपीट की, महिलाओं से दुर्व्यवहार किया, एक पिता पुत्र की हत्या की इसके चलते हिंदू परिवारों ने वहां से पलायन किया और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना रहा, अभी कुछ दिन पहले बंगाल में दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या कर दी गई। ऐसा बंगाल प्रदेश में क्यों होता है मुस्लिम बहुल नगरों में हिंदू पूजा उत्सव, शोभायात्रा पर हमला कर दिया जाता है, हिंदू समाज का एक बड़ा वर्ग जो तुष्टीकरण, गंगा- जमुना तहजीब, धर्मनिरपेक्षता, मानवता आदि गुण वाला है यह भी एक हिंदू समाज के लिए बाधा है, हिंदू समाज को जिस प्रकार बदनाम करने की कोशिश हो रही है इन षड्यंत्र के पीछे हिंदू विरोधी ताकतें कार्यरत है बजरंग दल जब किसी बहन की लव जिहाद से रक्षा करने का कार्य करता है, गाय बचाने का कार्य करता है, तो बजरंग दल को जिहादी ताकते आतंकवादी संगठन बता कर बैन करने की मांग करती हैं ,बजरंग दल को आतंकी संगठन कहने वालो को जान लेना चाहिए की बजरंग दल देश भक्त संगठन है और हिन्दू समाज की सुरक्षा करने का काम करता है हिन्दू समाज को चोट पहुंचाने वालो के सामने बजरंग दल सीना तान कर खड़ा है इसलिये आँखो मे चुभ रहा है।

गुरूगोविंद सिंह जी का उदाहरण

श्रेष्ठ मानवता वाले जीवन मूल्यों से युक्त परिवार और समाज ही हमारे संकट को अपना मानकर हमारा आवरण बन जाता है। गुरु गोविंद सिंह जी का परिवार किस प्रकार मुगल अक्रांताओ के द्वारा धर्मानंतरण ना करने पर बलिदान कर दिया यह इतिहास अब हिन्दू समाज का युवा पड़ रहा है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि संगठित हिंदू समाज ही देश का कायाकल्प कर सकता है। बजरंग दल के इस कार्यक्रम का लक्ष्य हिंदुओं में एकता की भावना को मजबूत करना और पूरे हिंदू समाज को संगठित करना है।
आज हिंदूराष्ट्र के प्रति श्रद्धा का भाव गायब है। लोगों में हिंदू राष्ट्र की भावना फिर से जगानी होगी, यह अत्यंत आवश्यक है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी परिस्थिति में हिंदुओं के प्रति घृणा और अनादर न पनपने दिया जाए। मैं हिन्दू हूँ,भारत भूमि हमारी है और यह हिन्दू राष्ट्र है। इस दृढ़ धारणा के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर मंत्री पवन कश्यप, अमित जैन प्रांत सेवा टोली सदस्य, राहुल गोयल प्रांत संयोजक विधि प्रकोष्ठ, महानगर कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, अर्जुन गुरु जी विभाग बालोपासना प्रमुख, महानगर उपाध्यक्ष हरवीर पाठक, राजेश प्रधान जी महानगर सह सेवा प्रमुख, अवनीत बंसल सह प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख, बिजेंद्र जी, विशाल धानक, अंकुर शर्मा, तरुण चौधरी, निक्की शर्मा , प्रिंस सोनकर, उज्ज्वल तायल, कृष्ण कश्यप , अमन राजपूत, रचित सक्सेना,आदि उपस्थित रहे ।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *