विहिप ने मनाया राम जन्मोत्सव

विहिप ने मनाया राम जन्मोत्सव
Share

विहिप ने मनाया राम जन्मोत्सव, महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली मेरठ में भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद मेरठ महानगर की शोभायात्रा श्रीबालाजी मंदिर से महाआरती के उपरांत यात्रा नगर भ्रमण पर निकली।यात्रा को पूज्य संतों एवं विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख श्री यशपाल जी ने भगवा पताका दिखाई।इस राम यात्रा में हज़ारो की संख्या में हिंदू समाज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग एकत्र हुए।अनेकों स्थानों पर यात्रा का स्वागत हिंदू समाज ने पुष्प वर्षा कर किया एवं यात्रा में सहभागिता की।शोभायात्रा श्री बालाजी मंदिर से चलकर दीवान पब्लिक स्कूल ,सदर बाज़ार,आबूलेन,बेगमपुल,भैसाली बस स्टैंड,भारत माता मंदिर,सदर थाने से निकल कर श्री बालाजी मंदिर पर वापस पहुँची।
इससे पूर्व मुख्य वक्ता श्री यशपाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा यह भव्य राम यात्रा भगवान श्री राम के आदर्शो को समाज के समक्ष रखने हेतू निकली जा रही है,विश्व हिंदू परिषद समाज के समक्ष भगवान श्री राम के उस चरित्र को रखना चाहता है जिस चरित्र के बल पर राजा राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम बने।जिस प्रकार अपनी वन यात्रा में श्री राम ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वनवासी,गिरवासी एवं शोषित लोगो बल पर रावण जैसे प्रतापी राक्षसो को बलहीन किया था,आज उसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद इस यात्रा में समस्त हिन्दू समाज को साथ लेकर जातिवाद,भेदभाव एवं ऊँचनीच जैसी राक्षसी विचारधारा का अंत करेगा।इस बार बड़ा ही हर्ष है 500 वर्षों की कठिन तपस्या के बाद भगवान श्रीराम अपने घर में विराजमान हो चुके है।भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को संपूर्ण धरा ने अपनी आँखों से देखा है आज समस्त हिन्दू समाज एक नई चेतना को अपने भीतर समाहित कर रहा है पूरे विश्व का हिंदू समाज आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।श्री रामजी का जन्म सज्जनों की रक्षा एवं धरती से दुष्टों के विनाश के लिए हुआ था उन्होंने भुजा उठा कर कहा था “निसिचर हीन करउँ महि भुज उठाइ पन कीन्ह”।आज अगर भारत में राम राज्य की स्थापना करनी है तो उसके लिये समस्त हिंदू समाज को भगवान राम की तरह जिस भूमि में हमने जन्म लिया है उसे माता मानकर उसकी रक्षा हेतू वचनबद्ध होना पड़ेगा।जिस सामाजिक समरसता को भगवान राम ने अपने जीवन का लक्ष्य मान कार्य किया उसी कार्य को अपने जीवन ध्येय मानकर हम सब को कार्य करना होगा।
समस्त हिंदू समाज के प्रयासों से भारत में पुनः रामराज्य आएगा,जिसके बाद एक नया गौरवशाली, शक्तिशाली,समृद्ध भारत पुनः विश्व का अगुआ बनेगा।संचालन महानगर सहमंत्री मनोज त्यागी ने किया मुख्य रूप से राजकुमार डूंगर,सुनील सिद्धू,अमित जिंदल,निमेश वशिष्ठ,अवनीत बंसल,अनूप जी,तेजपाल जी,राजीव गर्ग उपस्थित रहे। यह जानकारी मधुवन आर्य महानगर प्रचार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद मेरठ ने दी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *