बंदियों को भेट की हनुमान चालिसा व फल, श्री तीर्थम चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा बंसल ने रविवार को मेरठ जनपद के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंचकर वहां रखी गयी महिला बंदियों को फल व हनुमान चालिस भेंट की। कारागार में अरसे से जिंदगी गुजार रहीं जिन महिला बंदियों में से कई की सुध व खैर खबर उनके परिवार वाले भी नहीं लेते हैं मानवता की मिसाल कायम करते हुए एक महिला होने की फर्ज अदा कर श्री तीर्थम चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा बंसल ने केवल जिला कारागार पहुंचकर न केवल उनका कुशल क्षेम जाना बल्कि उन्हें फल व हनुमान चालिसा भी भेंट की। पूजा बंसल की यदि बात की जाए तो समाज के दीन दुखिया व गरीबों की मदद करने में वह हमेशा ही आग्रणीय रही हैं। सबसे विशेष बात तो यह है कि पूजा बंसल जब भी किसी की मदद के लिए हाथ बढ़ाती हैं तो उसका दिखावा नहीं करतीं। इस प्रकार के धर्म व मानवता की सेवा के लिए किए जाने वाले कामों में वह प्रचार आदि से भी दूर रहती हैं। रविवार को पूजा बंसल श्री तीर्थम चैरिटेबल ट्रस्ट की सदस्य नितिन गर्ग, रुचि गर्ग, शिखा बंसल, मोनी वर्मा आदि के साथ जिला कारागार पहुंची। वहां महिला बैरक में फल एवं हनुमान चालीसा महिला बंदियों को भेंट की गई। इस भावपूर्ण अवसर पर जेल के पदाधिकारियों का सहयोग अत्यंत सहरानीय रहा। जेल प्रांगण में उपलब्ध सभी सुख सुविधाएं साफ-सफाई उच्च कोटि की है।जेल अधिकारियों से वार्तालाप में पता चला कि कुछ छोटे बच्चे भी अपनी माता के साथ हैं और उनके लिए कुछ पाठ्य सामग्री एवं अन्य समान की जरूरत है, उन्हें बहुत जल्दी उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए पूर्ण सहयोग करने की कामनाओं सहित वहां से प्रस्थान किया। भ्राजपा हिन्दुत्व के लिए समर्पित पूजा बंसल का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। मेरठ ही नहीं बल्कि वेस्ट यूपी की जनता खातसौर से महिलाओं में उनकाे खास सम्मान व आदर दिया जाता है। गरीबों की मदद के लिए वह हमेशा ही तत्पर रहती हैं।