कैंट विध्रायक के आयोजन को बताया शानदार, बोली विकास पुरूष हैं अमित अग्रवाल, दर्जनों समर्थकों के साथ हुईं शामिल
मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा आयोजित व सूबे के डिप्टी सीएम डा. ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में प्रदेश भाजपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह द्वारा रवाना की गयी एकता पद यात्रा में कैंट बोर्ड की निवर्तमान उपाध्यक्ष बीना वाधवा अपनी दर्जनों महिला साथियों व पंजाबी समाज की भारी भीड़ के साथ शामिल हुई। उन्होंने आयोजन को शानदार बताया। सदर क्षेत्र में जिसने भी उन्हें तिरंगा थाने देखा बोला यह शानदार प्रस्तुति है।
केवल अमित अग्रवाल ही हैं कर सकते
एकता पद यात्रा संपन्न होने के बाद बीना वाधवा ने बताया कि इतना शानदार आयोजन केवल कैंट विधायक अमित अग्रवाल ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पद यात्रा में पहुंचे लोगों का हुजूम बता रहा था कि उनका अमित अग्रवाल में अटूट विश्वास है। अमित अग्रवाल विकास की गारंटी हैं।
वंदे मातरम किया प्रस्तुत
इससे पहले बीना वााधवा आयोजन स्थल पर वंदे मातरम में शामिल हुई। उन्हाेंने बगैर किसी त्रुटि के वंदे मातरम गान गाया वहीं दूसरी ओर इनके इतर जो अन्य वंदे मातरम गा रहे थे उनमें से ज्यादार के होठ ही हिल रहे थे। यह बात तमाम मुख्य अतिथि व भाजपा के दूसरे नेता भी अच्छी तरह से समझ रहे थे। कान्वेंट की पढ़ी बढ़ी बीना वाधवा ने नान स्टाप वंदे मातरम गान गाया।