बिग बॉस “सीजन का सबसे प्यारा मोमेंट!”

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

सत्रह नवंबर के एपिसोड ने बना दी शाम, दर्शक बोले शानदार है डायरेक्टर, गौरव की रियल लाइफ वाइफ ने किया इमोशनल

नई दिल्ली/मुंबई। बिग बॉस 19 के घर में चल रहे फैमिली वीक ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। सोमवार (17 नवंबर) के एपिसोड में टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना की रियल लाइफ वाइफ अकांक्षा चमोला घर में एंट्री लेते ही सबको इमोशनल कर गईं। फ्रीज टास्क के दौरान अकांक्षा चमोला ने गौरव को सरप्राइज दिया। गौरव वॉशरूम एरिया में फ्रीज थे, तभी अकांक्षा ने पीछे से आकर उन्हें गले लगाया। जैसे ही बिग बॉस ने “रिलीज” कहा, गौरव ने पलटकर अकांक्षा को जोर से गले लगाया और उनके गाल पर किस कर दी। बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना बजता सुनाई दिया और पूरा घर तालियां बजाने लगा।

घर के कुछ कंटेस्टेंट्स को भी लताड़

अकांक्षा ने न सिर्फ पति गौरव को सपोर्ट किया, बल्कि घर के कुछ कंटेस्टेंट्स को भी लताड़ लगाई। उन्होंने फरहाना और अमाल से साफ कहा, “गौरव के खिलाफ गलत बातें बंद करो। वो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं और फिनाले तक जाएंगे।” इसके बाद गौरव की आंखें नम हो गईं और दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक गले लगाए रखा।

सोशल मीडिया पर यह क्लिप कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। फैंस के कमेंट्स:

  • “ये तो अब तक का सबसे क्यूट रीयूनियन है!”
  • “गौरव-अकांक्षा की केमिस्ट्री देखकर दिल खुश हो गया”
  • “अकांक्षा ने जो घरवालों को सुनाया, वो तो मस्ट वॉच है!”

गौरतलब है कि हाल ही में ज्योतिषी जय मदान ने प्रेडिक्ट किया था कि गौरव-अकांक्षा जल्द गुड न्यूज़ दे सकते हैं। फैमिली वीक में यह मुलाकात देखकर फैंस को भी यही लग रहा है कि जल्द ही घर में नन्हा मेहमान आने की खबर आ सकती है।

- Advertisement -

बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना टॉप-5 कंटेंडर्स में बने हुए हैं। क्या यह इमोशनल सपोर्ट उन्हें ट्रॉफी तक पहुंचाएगा? देखना दिलचस्प होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *