करन ने बताया कैसे कब क्या हुआ, शुरूआत से टॉप पर पहुंचने का सफर, झगड़ा रोमांस पर भी खुलकर बातचीत
नई दिल्ली/मुंबई। बिग बॉस विनर ने अब कहीं जाकर घर की रियलिटी बतायी है। रियलिटी शो की दुनिया में तहलका मचाने वाले बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले तो जनवरी 2025 में ही हो चुका था , लेकिन क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम शो के विजेता करणवीर मेहरा ने बिग बॉस की रियलिटी पर अब काफी कुछ कहा, उन्होंने कहा कि “बिग बॉस ने मुझे न सिर्फ ट्रॉफी दी, बल्कि एक नई जिंदगी भी। मैंने शो को कभी बदनाम नहीं होने दिया, बल्कि इसकी इमेज को चमकाया।”करन घर के तनावपूर्ण सफर को याद करते हुए बताते हैं कि कैसे वे विवियन डसेना के साथ टॉप 2 में पहुंचे और आखिरकार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
झगड़ा-दोस्ती-रोमांस
शो के दौरान हुए झगड़ों, दोस्ती और रोमांस पर खुलकर बोले करणवीर: “विवियन मेरा दोस्त था, लेकिन गेम में सब कुछ बदल जाता है। मैंने कभी नाटक नहीं किया, बस खुद रहा।” फर्स्ट रनर-अप विवियन डसेना ने भी बधाई दी थी, सलमान खान ने फिनाले में कहा था, “करणवीर, तुम्हारा सफर प्रेरणादायक है!” शो का प्राइज मनी 50 लाख रुपये था, लेकिन करणवीर का कहना है, “ट्रू फेम का असली इनाम ये एक्सपोजर है। अब ब्रांड्स की लाइन लगी हुई है।”