WhatsApp Channel Join Now
मेरठ। जिनके बगैर महानगर में किसी धार्मिक कार्य की कल्पना नहीं की जा सकती ऐसे जय प्रकाश बिल्डर व उनके पुत्र अमन श्री बिहारी जी महाराज के दर्शन को वृंदावन पहुंचे और बिहारी की दर्शन किए। पिता पुत्र अक्सर किसी ना किसी धाम के दर्शन को जाते रहते हैं। इसके अलावा उनके आवास पर भी अनेक धार्मिक आयोजन होते हैं। महानगर ही नहीं यदि महानगर से बाहर की भी बात की जाए तो वहां भी जय प्रकाश बिल्डर और उनके पुत्र अमन किसी भी प्रकार के सहयोग से कभी पीछे नहीं रहते हैं। उनका वृंदावन जाना और श्रीधाम में बांके बिहारी के इतने करीब से दर्शन करना वाकई बहुत सुखद है।
WhatsApp Channel Join Now