भाजपा पार्षद गाली गलौच हंगामा

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

दो दर्जन से ज्यादा हमलवार भाजपा के कार्यकर्ताओ भी हमला बोला, दो गंभीर घायल पार्टी के नेता भी मौके पर

मेरठ। मेडिकल थाना के वार्ड 47 के भाजपा पार्षद दिग्विजन सिं से उनके आफिस में आकर कुछ युवकों ने गाली गलौच की। इसकी जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। मौहल्ले वाले भी वहां जमा हो गए और विराेध किया। आरोप है कि करीब दो दर्जन से ज्यादा युवकों ने भीड़ पर हमला बोल दिया। इसमें दो युवक सैकी चौहान व नीरज चौहान का सिर फट गया। वो खून से नहा गए। यह देखकर हमलावर पार्षद को धमकी देकर वहां निकल गए। इतना ही नहीं उन्हाेंने यह भी धमकी दी कि यदि हिम्मत है, तो उनके खिलाफ थाना मेडिकल में FIR दर्ज करके दिखा। पार्षद ने बताया कि तमाम कार्यकर्ता व घायलों को लेकर जब वो थाना मेडिकल पहुंचे तो एसएवओ के आफिस में पहले से आरोपी मौजूद थे। आरोप है कि मेडिकल एसएचओ ने जानबूझ कर वहां से भगा दिया। इससे भाजपा कार्यकताओं में उत्तेजना व गुस्सा भर गया। उन्होंने जमकर नारेबाजी की। थाने पर माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस वाले दोनों घायलों को मेडिकल कराने को ले गए। आरोप है कि इस मामले में पुलिस का प्रयास लीपापोती का था, लेकिन भाजपा के पार्षद की नाराजी को देखते हुए उन्होंने तहरीर मांग ली। इस बीच भाजपा के कार्यकर्ता अशोक सोम व अन्य धरने पर बैठ कर भाजपाई नारेबाजी करने लगे। थाने पर माहौल पूरी तरह से गरमा गया। पुलिस वालों के हाथ पांव फूल गए। उसके बाद एसएचओ ऑफिस से बाहर निकले और पार्षर से बात की। उन्हें अपने ऑफिस में बैठाया। उन्होंने कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया। थाने के बाहर काफी भीड़ जमा हो गयी थी। यह बात जब भाजपा के नेताओं को पता चली तो वो भी थाने पर पहुंचने शुरू हो गए। थाने पर हंगामा जारी था। इस मामले में रोहित गुर्जर, जतिन भाटी, अरूण नागर आदि के खिलाफ तहरीर दी गयी है। हमलावर दो दर्जन से अधिक थे। बाद में वहां सीओ सिविल लाइन भी पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *