
मृतक प्रमोद भडाना भाजपा युवा माेर्चा के महामंत्री हैं तथा बीडीसी सदस्य भी हैं
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा भाजयुमो के महामंत्री प्रमोद भडाना की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात में रोबिन गुर्जर का नाम लिया जा रहा है। किठौर के गांव भदौली में इस वारदात के बाद गांव में रंजिश का बीजारोपण माना जा रहा है और आशंका है कि आने वाले दिनों में इस गांव में हत्या की इस वारदात से रंजिश और बढ़ेगी। हालांकि पुलिस ने आरोपी के पिता तरसपाल और साथी विनय गुर्जर को पकड़ लिया है। हत्या की वारदात की सूचना पर तमाम आला पुलिस अधिकारी गांव पहुंच गए। गांव में भारी तनाव है। पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। प्रमोद को गोली लगने के बाद ग्राम प्रधान सतीश अपनी कार से उन्हें डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गांव प्रधान की कार पर भी फायरिंग
गांव का प्रधान ले जा रहा था अस्पताल
मृतक के घर पर भी फायरिंग की हत्यारे ने
गांव में जबरदस्त दहशत का माहौल
आने वाले दिनों में गांव में खूनी रंजिश की आशंका
आला अधिकारी पहुंचे मौका ए वारदात पर फोर्स तैनात
वारदात के बाद आरोपी रॉबिन सीधे गांव पहुंचा और मृतक के घर पर भी फायरिंग की। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ने तीन दिन पहले हापुड़ के नानपुर गांव में भी फायरिंग की थी। मामले के पीछे तीन दिन पहले नानपुर में हुई फायरिंग की रंजिश बताई जा रही है। उस घटना में प्रमोद और ग्राम प्रधान सतीश का बेटा पीड़ित पक्ष के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने गढ़मुक्तेश्वर थाने गए थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था।गढ़ पुलिस ने नानपुर फायरिंग प्रकरण में रॉबिन गुर्जर के साथी विनय गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसके पिता तरसपाल को भी थाने में बैठा रखा था। इसी रंजिश से गुस्साए रॉबिन ने शनिवार को प्रमोद भड़ाना को गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रमोद का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।