सेवा पखवाड़े अभियान के तहत कचहरी में स्तिथ जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित
मेरठ। महानगर भाजपा के सेवा पखवाड़े अभियान के तहत कचहरी में स्तिथ जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। जिसमें 32 उपकरण बांटे गए। इनमें वील चेयर बैशाखी शामिल रही और 2 दिव्यांगों को सर्जरी के लिए 6-6 लाख की राशि दी गई। इस कार्यक्रम के सयोजक डॉ वकुल रस्तोगी रहे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास कर रहे हैं और दिव्यांगजनों के लिए आगे बढ़कर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्रतिबद्धता है कि वह समाज के सभी वर्गों के लोगों को समान अवसर प्रदान करे।
यह रहा खास
डा. सोमेन्द्र तोमर, अमित अग्रवाल व विवेक रस्तौगी रहे मौजूद
जाति धर्म देखे बगैर ही मदद करना भाजपा का काम
दो दिव्यांगों को सर्जरी के लिए दिए गए छह-छह हजार
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए ट्राई साइकिल, बच्चों के लिए पुस्तकें दी जा रही हैं। यह सरकार की पहल है जो समाज के वंचित वर्गों के लिए काम कर रही है। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री व दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ने कहा कि हम किसी भी जाति के हों, किसी भी धर्म के हों, हमें सभी वर्गों के लोगों के लिए सोचना चाहिए और कुछ अच्छा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम समाज के लिए काम करें और समाज को बेहतर बनाएं। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा ऊर्जा राज्यमंत्री व दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, इस कार्यक्रम के सयोजक डॉ वकुल रस्तोगी,अशोक अग्रवाल, अजय दीवान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए और उन्हें समाज में सम्मान और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सेवा पखवाड़े अभियान के अंतर्गत इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समाज के वंचित वर्गों के लिए काम करने और उन्हें समाज में सम्मान और आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जा रहा है।