वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होने के पर शहीद स्मारक पर कार्यक्रम, भाजपा नेताओं ने पीएम का लाइव संबोधन सुना, एक डाक टिकट और विशेष सिक्का जारी
मेरठ। वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होने पर भाजपा नेताओं ने शहीद स्मारक पर पीएम मोदी का लाइव संबोधन देखा व सुना। इस मौके पर तमाम भाजपाई नेता जमा थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे योगी सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि वंदे मातरम गौरव का संचार करता है। वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होने पर शुक्रवार को भाजपा के तमाम बडेÞ नेता शहीद स्मारक पर पहुंचे और वहां पीएम मोदी का लाइव संबोधन सुना।
यह बोले पीएम मोदी
शहीद स्मारक पर लगी विशाल स्क्रीन के जरिये पीएम मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना। पीएम ने कहा कि वंदे मातरम पर एक डाक टिकट और विशेष सिक्का जारी किया गया है। उन्होंने कहा, वंदे मातरम का मूल भाव है भारत—मां भारती की वंदना। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि वंदे मातरम शब्द ही गौरव, जोश और गर्व का संचार करता है। यह गीत हमारी मातृभूमि के प्रति अटूट श्रद्धा का प्रतीक है। इससे पहले महानगर भाजपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक एकता और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। इस मौके पर सभी ने वंदे मातरम गाया। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने कहा कि वंदे मातरम वह स्वर है जिसने भारत को आत्मगौरव की अनुभूति कराई। सांसद अरुण गोविल ने कहा कि वंदे मातरम शब्दों में वह शक्ति है जिसने पूरे राष्ट्र को स्वतंत्रता के लिए एक सूत्र में पिरो दिया था।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, सांसद अरुण गोविल, महापौर हरीकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, Ankur Goel Khandak कमल दत्त शर्मा, अभियान संयोजक महेश बाली, महामंत्री अरविंद गुप्ता, मारवाड़ी समाज के महानगर उपाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, अजय भारद्वाज मंत्री दीपक शर्मा गौरव मलिक अंकित सिंघल मीडिया प्रभारी अमित शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।