कृषि अधिकारियों पर घोटाले का आरोप, जमकर किया हंगामा, उपनिदेशक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मेरठ। किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को भाकियू अराजनैतिक के युवा जिला अध्यक्ष आकाश सिरोही के नेतृत्व में कृषि उपनिदेशालय का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भूमि संरक्षण विभाग ने भूमि समतल के नाम पर पैसे खाने का काम किया। सााल 2022 और 2023 में जिन किसानों की भूमि समतल हुई थी तथा सरकार के द्वारा खाद बीज के लिए जो किसान को 3500 पर हेक्टेयर मिलते हैं जो किसानों के डायरेक्टर खाते में भेजे जाते हैं, वह भी अधिकारियों ने खाने का काम किया। सरकार की परियोजनाओं को सरकार के कर्मचारियों के द्वारा खाकर अपना पेट भरने का काम किया। आकाश सिरोही ने कहा कि भूमि संरक्षण के सरकारी बजट में पूरे जिले के अंदर लगभग 80 से 90 लाख का घोटाला किया गया। भूमि समतल करने के नाम पर लाखों रुपए अपने रिस्तेदारो के खातों के भेजा गया, जिसकी जानकारी क्षेत्र के किसानों ने दी। उसी को लेकर मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर पहुँचे जिला कृषि अधिकारी राजीव सिंह ने अधिकारियों से बात कर 7 दिन के अंदर निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभी मांगों का ज्ञापन दे धरना कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया, आकाश सिरोही ने कहाकि भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो उनका संगठन सैकड़ो ट्रैक्टरों के साथ जिला कलेक्ट्रेट का पक्के मोर्चे के साथ घेराव करेगा। किसानों का हक मरने नहीं दिया जाएगा।
ये रहे मौजूद
धरने पर विशेष सिरोही, सोहित चौधरी, रामधन सिसोला, ज्ञानेंद्र पुनिया, विक्की तेवतिया, सचिन सकौती, अनुज चिकारा,सुधीर बालियान, मोनी चिंदौड़ी, सोरन प्रधान, विक्रांत, ईशु सिरोही, शोभित चौहान, मुस्तकीम, अंकित,साजिद हरजीत आदि सेकड़ो किसान मौजूद रहे।