बिज़नेस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स–2026

kabir Sharma
6 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

नेशनल स्टार्टअप डे पर मेरठ बिज़नेस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स–2026 नवाचार उद्यमिता का उत्सव, पूर्व सांसद रहे मौजूद, कई कंपनियों को अवार्ड

मेरठ। उद्यमिता, नवाचार और औद्योगिक विकास को समर्पित एक भव्य आयोजन मेरठ बिज़नेस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स–2026 का सफल आयोजन World Forum for Innovation and Industry (WFII) द्वारा STPI me किया गया। इस कार्यक्रम में स्टार्टअप्स, एमएसएमई, उद्योग संघों, सरकारी विभागों, वित्तीय संस्थानों और सामाजिक संगठनों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली।

WFII की परिकल्पना की साझा

कार्यक्रम की शुरुआत WFII की निदेशक एवं सीईओ डॉ. माधुरी गुप्ता aur Varun Kaushik के उद्घाटन संबोधन से हुई। उन्होंने अपने संबोधन में मेरठ को एक उभरते हुए उद्यमिता और नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करने की WFII की परिकल्पना को साझा किया तथा स्टार्टअप्स और एमएसएमई के लिए सहयोगी इकोसिस्टम की आवश्यकता पर बल दिया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ।

पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल मुख्य अतिथि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व सांसद, मेरठ का आयोजकों द्वारा सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया। अपने प्रेरक और दूरदर्शी संबोधन में उन्होंने कहा कि स्थानीय उद्यमी, स्टार्टअप्स और छोटे उद्योग ही आत्मनिर्भर भारत की वास्तविक नींव हैं, क्योंकि यही वर्ग नवाचार, रोजगार सृजन और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को गति देता है।

ये बोले राजेन्द्र अग्रवाल

राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में जब देश वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया जैसे अभियानों को आगे बढ़ा रहा है, तब ऐसे मंच उद्यमियों को न केवल पहचान प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें आपसी सहयोग, मार्गदर्शन और बाजार से जुड़ने के नए अवसर भी देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मेरठ जैसे शहरों में प्रतिभा और उद्यमशीलता की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल सही मार्गदर्शन और समर्थन की है। WFII जैसे संगठनों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन उद्योग, सरकार और स्टार्टअप्स के बीच सेतु का कार्य करते हैं, जिससे नवाचार को बढ़ावा मिलता है और युवा उद्यमियों का आत्मविश्वास मजबूत होता है।
इस अवसर पर स्टेट्समैनशिप टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI), जिला उद्योग केंद्र (DIC), खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC), कृषि विपणन कार्यालय तथा IDFC फर्स्ट बैंक के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और सरकार व वित्तीय संस्थानों द्वारा उपलब्ध सहयोग योजनाओं की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण आकर्षण विभिन्न उद्योग एवं व्यापार संगठनों के साथ सहयोग हेतु एमओयू हस्ताक्षर रहा। इनमें इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (IIA), लघु उद्योग भारती, चैंबर ऑफ डेवलपमेंट एंड प्रमोशन ऑफ MSME, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन, जॉइंट स्मॉल इंडस्ट्री क्लस्टर डेवलपमेंट कमेटी, सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन तथा MIDFO शामिल रहे। इसके साथ ही इनक्यूबेशन संस्थानों के साथ भी साझेदारी की घोषणा की गई।
समारोह के दौरान स्टार्टअप्स और एमएसएमई उद्यमियों को उनके उत्कृष्ट योगदान, नवाचार और व्यावसायिक सफलता के लिए बिज़नेस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिनिधियों द्वारा स्टॉल विज़िट, आपसी संवाद और नेटवर्किंग सत्र आयोजित किया गया।

- Advertisement -

स्टार्टअप MSME सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टार्टअप्स और एमएसएमई को सम्मानित किया गया। Emerging Startup श्रेणी में Trikaayu Earth Essence को सम्मान मिला, वहीं Best Innovative Startup का पुरस्कार Impacech Solutions को प्रदान किया गया। Best Tech Startup के रूप में OPEXN को चुना गया, जबकि Best Manufacturing Startup का सम्मान VT International को दिया गया। ग्रामीण पृष्ठभूमि से उभरकर सफल उद्यम स्थापित करने के लिए Rising from Roots Award से रोहित को सम्मानित किया गया। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु Best Women-Led Startup का पुरस्कार SJ Organics को प्रदान किया गया। हरित ऊर्जा और सतत विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए Green & Sustainability Startup का सम्मान ABC Fuels Pvt. Ltd. को मिला।
खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए Food Processing Excellence Award Little Cherry Foods को दिया गया, जबकि Emerging MSME के रूप में Sivya Solutions Pvt. Ltd. को सम्मानित किया गया। गुणवत्ता मानकों में उत्कृष्टता हेतु Quality Excellence Award M-lens को प्रदान किया गया।

स्वदेशी निर्माण को प्राेत्साहन

देश में स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देने के लिए Make in India Excellence Award Lohitech Circuits को मिला। औद्योगिक नवाचार के क्षेत्र में Industrial Innovation Award से Multimax Engineering Works Pvt. Ltd. को सम्मानित किया गया। खेल उद्योग में नवाचार के लिए Sports Industry Innovation Award Hegga Sports को प्रदान किया गया।
कृषि एवं खाद्य क्षेत्र में मूल्य संवर्धन के लिए Agro Processing Excellence Award The Food Associates को दिया गया। खुदरा एवं सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए Retail & Services Excellence Award Smriti Studio को प्राप्त हुआ, वहीं पारंपरिक शिल्प और नवाचार के संगम के लिए Innovation & Craftsmanship Excellence Award Vishal Ornaments को प्रदान किया गया।
मेरठ बिज़नेस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स–2026 न केवल एक पुरस्कार समारोह रहा, बल्कि यह मेरठ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नवाचार, उद्योग और स्टार्टअप संस्कृति को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *