कैंट बोर्ड की नाक के नीचे अवैध निर्माण, छावनी क्षेत्र में इन दिनों अवैध निर्माणों की गूज पीएमओ से लेकर डीजीसी व मध्य कमान तक सुनी जा रही है, लेकिन अगर सुनाई नहीं दे रही तो केवल मेरठ कैंट बोर्ड के अफसरों को। हैरानी इस बात की है कि कैंट बोर्ड की नाक के नीचे अवैध निर्माण किए जा रहे हैं, अफसर बेखबर हैं या फिर यह मान लिया जाए कि जानबूझ किन्हीं कारणों के चलते बजाए कार्रवाई के मुंह मोड़े बैठे हैं। यहां बात की जा रही है कैट बोर्ड से चांद कदम की दूरी हनुमान चौक स्थित संपत्ति संख्या 175-A Bombay Bazar रंगसाज मोहल्ला ईश्वर इंडस्ट्रीज की। जहां भीतर बाकायदा टीन शेड डालकर निर्माण किया गया है। इस संबंध में जब ईश्वर इंडस्ट्रीज के स्वामी अनुप अग्रवाल से जब पूछा गया कि दुकान के पीछे वाले हिस्से में जो निर्माण किया गया है, क्या उन्होंने उसकी अनुमति कैंट बोर्ड से ली है या बगैर ही अनुमति के अवैध रूप से यह निर्माण कर लिया गया है। इस पर अनुप अग्रवाल का कहना था कि उन्होंने कोई कंस्ट्रक्शन नहीं किया है। इस पूरे मामले में हैरानी इस बात की है कि 336 रंगसाज मोहल्ला में अवैध तरीके से भारी भरकम शेड डाला जाता है, लेकिन अनुप अग्रवाल का कहना है कि उन्हें तो इसकी जानकारी ही नहीं है। वो किसी प्रकार के कंस्ट्रक्शन की बात से भी इंकार करते हैं। इस संबंध में कैंट बोर्ड में काल किया गया ताकि जानकारी ली जा सके कि ईश्वर इंडस्ट्रीज में जिस निर्माण की बात सामने आ रही है क्या उसकी अनुमति ली गयी है, लेकिन वहां किसी से कई प्रयास के बाद भी कोई उत्तर नहीं मिला। रक्षा मंत्रालय मध्य कमान के डायरेक्टर डीएन यादव इसी प्रकार के कथित अवैध निर्माणों की खबर लेने के लिए मेरठ आ रहे हैं। डीएन यादव की यदि बात की जाए तो उनके लिए मेरठ और खासतौर से हनुमान चौक रंगसाज का इलाका अंजाम नही है। इस पर कार्रवाई का उत्तर तो अधिकारी ही दे सकते हैं।