कैंट बोर्ड: हिमाकत से कमांडर भी हैरान

कैंट बोर्ड: रोड निर्माण की जांच
Share

कैंट बोर्ड: हिमाकत से कमांडर भी हैरान, कैंट बोर्ड प्रशासन खासतौर से बोर्ड के तमाम सेक्शन हेड की कारगुजारियों से अब बोर्ड के अध्यक्ष कमांडर भी हैरान और परेशान हैं। मामला मेरठ छावनी क्षेत्र में बोर्ड की एनओसी के बगैर चल रही आबकारी की शराब की लाइसेंसी दुकानों का है। नियमानुसार कैंट क्षेत्र में आबकारी की लाइसेंसी दुकान के कैंट बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है, लेकिन कैंट क्षेत्र में जिला आबकारी अधिकारी ने शराब की दुकानों के जितने भी लाइसेंस जारी किए हैं, उन दुकानों के ठेकेदारों में किसी के पास भी अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं है। ये तमाम दुकानें कैंट बोर्ड के रेवेन्यू सेक्शन हेड व स्टाफ की छत्रछाया में संचालित की जा रही हैं। बगैर एनओसी संचालित की जा रही आबकारी की दुकानों के खिलाफ बजाए एक्शन लेने के बोर्ड का रैवेन्यू सैक्शन इन दुकानों को राहत दिलाने के लिए रास्ते तलाश रहा है। ताजा वाक्या शराब की इन दुकानों को बाउंड्री रोड स्थित बंगला 22बी में बना अवैध होटल को सेनेट्री सेक्शन व इंजीनियरिंग सैक्शन हेड की कारगुजारियों की तर्ज पर दिलाए गए ट्रेड लाइसेंस की तर्ज पर बोर्ड से एनओसी दिलाने के प्रयास है। जिस प्रकार खेलकर 22बी काे ट्रेड लाइसेंस जारी करा दिया गया, उसी तर्ज पर शराब की इन दुकानों को भी राहत के प्रयास किए जा रहे हैं। बोर्ड के रेवेन्यू सैक्शन की इस कारगुजारी से बोर्ड अध्यक्ष कमांडर खासे नाराज बताए जाते हैं। दरअसल सब एरिया प्रशासन की ओर से पहले स्पष्ट किया जा चुका है कि कैंट क्षेत्र में शराब की दुकानों के लिए एनओसी नहीं जारी की जाएगी। साथ ही इस क्षेत्र में आबकारी विभाग से शराब का लाइसेंस लेकर दुकान चलाने के लिए कैंट बोर्ड की एनओसी जरूरी है। पूर्व की बोर्ड बैठक में कमांडर पहले ही आबकारी की दुकानों के लिए एनओसी की फाइल को वापस कर चुके हैं, लेकिन बोर्ड के रेवेन्यू सैक्शन की दुस्साहस की यदि बात की जाए तो कमांडर की मनाही के बावजूद लगातार एनओसी के प्रयास किए जा रहे हैं। बोर्ड प्रशासन के बगैर रेवेन्यू सेक्शन ऐसी हिकाकत नहीं कर सकता। यह भी थी एक खेल की तैयारी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *