मेडा के सभागार में ली बैठक, सरकारी योजनाओं का लाभ बैंकों के माध्यम से पहुंचे, मेरठ की जीडीपी बढ़ाने में सहयोग करें बैंक
मेरठ। विकास पुरूष कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मंगलवारको बैंकों के साथ एक समीक्षा बैठक में अिधक से अधिक से अधिक लोगों को बैंकों की मार्फत सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य से मेरठ की जीडीजी काफी आगे होगी और सभी बैंकों को इसमें सहयोग देना चाहिए।
जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बेठक
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मेरठ विकास के सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति द्वारा आयोजित बैंको की समीक्षा बैठक की कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने अध्यक्षता की और उद्योग ऋण, स्वरोज़गार योजनाओं में ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा, केसीसी के माध्यम से किसानों को समय पर ऋण जैसी सरकारी सुविधाएं जनता को आसानी से उपलब्ध हो एवं उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु चर्चा की। साथ ही बैंको को निर्देशित किया की अधिक से अधिक लोगो को बैंको के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाये और मेरठ की जीडीपी बढ़ाने में भी सभी बैंक अपना पूर्ण योगदान करे। इस बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक (LDM) बैंको के प्रबन्धक और बैंको के जिला समन्वयकों उपस्थित रहे। कैंट विधायक ने बताया कि पीएम Narendra Modi व मुख्यमंत्री YogiAdityanath की नीतियों और योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास हर स्तर पर जारी है।