

मेयर के कैंप कार्यालय जुटे भाजपाई, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कराया मुंह मीठा, बोले भाजपा की नीतियों और रीतियों की जीत
मेरठ। महाराष्ट्र में हुए बीएमसी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर महापौर कैंप कार्यालय सूरज कुंड में भाजपा महानगर द्वारा हर्षोल्लास के साथ एकत्रित हुए इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री व दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर तथा महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने पार्षद दल के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की और “भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद” के नारे लगाए। महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि बीएमसी पर पिछले कई वर्षों से चला आ रहा शिवसेना का शासन अब समाप्त हो गया है और भाजपा ने इस मिथक को तोड़ते हुए अपनी संगठनात्मक शक्ति तथा जनता के विश्वास को सिद्ध किया है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे विकास कार्यों और भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता की मुहर है। ऊर्जाराज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि यह विजय केवल महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक है।
हरीकांत अहलूवालिया ने कहा बीएमसी में भाजपा की जीत से नगर निकायों में पारदर्शिता, सुशासन और विकास को नई दिशा मिलेगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा महानगर महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, पार्षद रेखा सिंह, कुलदीप बाल्मीकि, शान्ता पुंडीर, संदीप गोयल, पंकज गोयल, मास्टर रामपाल, अनुज वशिष्ठ, अनिल वर्मा तथा सुमित शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।