नए साल से आठवां वेतन आयोग एक्टिवेट, कर्मचारियों के अच्छे दिन आएंगे, सेलरी में 35 फीसदी तक की बढ़ौत्तरी तय, करना होगा कुछ इंतजार
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए नया साल गुड न्यूज लेकर आया है। इनकी सेलरी और पेंशन में 35 फीसदी तक की बढ़ौत्तरी होने जा रही है। इन्हें अब खरीदारी का प्लान कर लेना चाहिए और यह अब हर माह कर सकते हैं। मोदी सरकार का यह न्यू ईयर गिफ्ट भी माना जा सकता है। इसके लिए एक बार पीएम मोदी को नीचे कमेंट में जाकर थैक्स भी बोल सकते हैं। यह बदलाव अर्थव्यवस्था को भी बूस्ट देगा, क्योंकि बढ़ी सैलरी से खर्च बढ़ेगा।
आठवां वेतन आयोग प्रभावी
8वां वेतन आयोग आज से प्रभावी हो गया है। केंद्र सरकार ने 2025 में ही इस आयोग के गठन और टर्म्स ऑफ रेफरेंस को मंजूरी दे दी थी, जिससे करीब 50 लाख कर्मचारियों और 65-69 लाख पेंशनर्स को वेतन, भत्तों और पेंशन में संशोधन का फायदा मिलेगा। कर्मचारियों को बस इसकी सिफारिश आने तक इंतजार करना होगा, जिसके बाद वेतन में 20-35% तक की बढ़ोतरी की उम्मीद है। विशेषज्ञों के अनुसार फिटमेंट फैक्टर 2.15 से 3.0 के बीच हो सकता है, जिससे न्यूनतम बेसिक वेतन ₹18,000 से बढ़कर ₹40,000-₹51,000 तक पहुंच सकता है। महंगाई भत्ता (DA) को बेसिक में मर्ज कर रीसेट किया जाएगा, जिससे नेट टेक-होम सैलरी में अच्छा इजाफा होगा। इसको कर्मचारियों और पेंशनधार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साल के पहले दिन की अच्छी खबर माना जा सकता है। कर्मचारी संघों ने इसे जल्दी लागू करने की मांग की है।