यदि मेरठ बंद की मुहिम नहीं शुरू किए होते तो आम व्यापारियों का कहना है कि जो आस बंधी है वो शायद बंध ना पाती
मेरठ। सेंट्रल मार्केट को लेकर नवीन गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद ध्वस्तीकरण को रोकना संभव नहीं है। अपनी बात समझाने के लिए उन्होंने बहते हुए पानी का उदाहरण दिया कि उस दशा में एक दूसरे को पकड़ कर खडे हो जाए। पिछले 10 दिनों से व्यापारियों के बीच अनिश्चितकालबंदी को लेकर व्यापारी नेता सतीश चंद्र जैन, गौरव शर्मा, विपुल सिंघल मेरठ को एक करने में दिन-रात लगे हुए थे। बेगम ब्रिज रोड व्यापार संघ, बेगमपुल व्यापार संघ, आबू लेन व्यापार संघ ,मेरठ शिव चौक छिपी टैंक व्यापार संघ, नवीन बाजार व्यापार संघ सहित अनेको बाजारों ने अपनी बैठक कर सेंट्रल मार्केट की दुकानों को बचाने के लिए अनिश्चितकालीन बंदी की आवश्यकता पड़े तो बंद करने के लिए समर्थन दिया है। ये लोग यदि मेरठ बंद की मुहिम नहीं शुरू किए होते तो आम व्यापारियों का कहना है कि जो आस बंधी है वो शायद बंध ना पाती।
सेंट्रल मार्केट को लेकर नवीन गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद ध्वस्तीकरण को रोकना संभव नहीं
इसी बीच राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई के अथक प्रयासों से मेरठ के व्यापारियों को सेंट्रल मार्केट पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मेरठ के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल के मिलने का समय निश्चित हुआ है। बैठक करने के लिए मेरठ से व्यापारी नेता नवीन गुप्ता, संजय जैन आदि लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। विपुल सिंहल ने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि लखनऊ से कोई राहत भरी खबर आए।
विराट! अनुष्का ही कह सकती हैं ऐसा.
CM योगी ग्रिड रोड को अफसरों की लापरवाही का पलीता
झूठ परसते हैं चैनल देखना अब तो बंद करो