रजबन फुटवाल ग्राउंड में भरता है पानी, CEO पहुंचे टीम के साथ, रजबन के तिरछे नाले की दूर होगी समस्या
मेरठ। छावनी के रजबन इलाके में स्थित फुटबाल मैदन में अक्सर पानी भर जाता है। यह पानी नाले से आता है। वहां खेलने वाले फुटबाल प्लेयरों व क्रिकेट प्लेयरों ने बताया कि मैदान में पानी भर जाने से प्रैक्टिस नहीं हो पाती है। फुटबाल खेलने वाले सबसे ज्यादा परेशान है।उनका कहना है कि दूसरे खेलों के खिलाड़ी तो कहीं पर भी या फिर कंपनी बाग में प्रैक्टिस कर सकते हैं, लेकिन फुअवाल की प्रैक्टिस इसी मैदान में होती है। इसलिए वो चाहते हैं कि यहां पानी भरने की समस्या से निजात दिलायी जाए।
सीईओ, एई व जेई पहुंचे मौके पर
फुटबाल मैदान में पानी भरने की समस्या को देखते हुए सीईओ कैंट बोर्ड जाकिर हुसैन, इंजीनियरिंग सेक्शन के एई पीयूष गौतम, जेई अवधेश यादव आदि शाम को फुटबाल मैदान पहुंचे। उन्होंने नाले का जायजा लिया। दरअसल इस पुराने नाले में एक स्थान पर मोड है। मोड वाले स्थान पर जब नाले का पानी बहता हुआ पहुंचता है तो कई बार वहां कचरा आदि फंसने से पानी का बहाव रूक जाता है।पानी का बहाव रूकता है तो यह पानी सीधे फुटबाल मैदान मे पहुंच जाता है। लेकिन अब इस मुसीबत से राहत मिलने जा रही है। माना जा रहा हे कि नाले को नए सिरे से बनाकर इस समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा। लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले रंग वाली कोठी यानि संतोषी माता के मंदिर के सामने भी राहत देने के लिए इसी प्रकार का एक नाला बनवाया गया है।