कैंप कार्यालय पर की मुलाकात, शहीद मातादीन वाल्मीकि को लेकर कई मांगें रखीं, सांसद ने दिया आश्वासन
मेरठ। शहीद मातादीन वाल्मीकि चेतना मंच मेरठ ने सांसद अरुण गोविल को उनके आवास पर जाकर दिए गए ज्ञापन में रैपिड के एक स्टेशन का नाम अमर शहीद मातादीन वाल्मीकि के नाम पर रखे जाने की मांग की। इसके अलावा हापुड़ अड्डा चौराहा सौंदर्य करण एवं शौर्य गाथा शिलालेख स्थापना की भी मांग की गयी। मेरठ में उनके नाम पर जिला शहीद स्मारक संग्रहालय में अमर शहीद वीर हवलदार मातादीन वाल्मीकि की भव्य प्रतिमा स्थापना की भी मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि रैपिड ट्रेन स्टेशन का नाम अमर शहीद वीर हवलदार मातादीन वाल्मीकि के नाम पर रखा जाए।
ये रहे मौजूद
प्रतिनिधि मंडल में मंच के अध्यक्ष विनोद चंदोला, महामंत्री संजय नज़राना, पूर्व महामंत्री श्री कैलाश चंदोला, विशाल बालूजा, दीपक मनोठिया, संदीप पिवाल, मनोज सिंघानिया, मनोज चंदोला, राकेश गेहरा, मुकुल प्रिंस, मनोज छाबड़ा, प्रवीण महरौल, सतपाल गेहरा, उत्तम गोदियाल, अजीत लोहरे, रवि महरौल, अजय धींगान आदि भी मौजूद रहे। सांसद ने मंच की मांग सरकार तक पहुंचाए जाने का आश्वासन दिया।