रफीक अंसारी ने कई बीएलओ से की बात, किसी की भी ना छूटे वोट, कार्यकर्ताओं से प्रपत्र भरने में मदद का आग्रह
मेरठ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे एस आई आर मतदाता पुनः निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत 48 मेरठ शहर विधानसभा के विधायक हाजी रफीक अंसारी ने विभिन्न मतदान केदों का निरीक्षण करते हुए बूथ लेवल अफसर एवं सुपरवाइजर से एस आई आर गणना फॉर्म की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि अब तक कितने फॉर्म जमा हुए और कितने फॉर्म अवशेष बचे हैं भाग संख्या 187 188 189 190 162 259 258 260 53 54 55 5657 58 59 6061 62 मतदान केदो का निरीक्षण करते हुए संबंधित बूथ लेवल अफसर और सुपरवाइजर को निर्देशित किया।
कोई मतदाता ना छूटे
शहर विधायक रफीक अंसारी ने कहा किकोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रह जाए तथा घर-घर जाकर शेष मतदाताओं से फार्म प्राप्त करने और 2003 की मतदाता सूची मतदाता फॉर्म यानी गणना फॉर्म के साथ संलग्न आर ओ एआरओ के पास जमा करें तथा जो मृतक और शादीशुदा बेटियां या जो मिल नहीं रहे हैं उनके घर-घर जाकर सत्यापन कर अपनी वास्तविक रिपोर्ट जिला निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रेषित करें तथा जो बूथ लेवल अफसर कार्य के प्रति ढिलाई बरतेगे उनकी उनकी जानकारी जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रेषित कर कार्रवाई की अपेक्षा की जाएगी ताकि कोई भी पात्र मतदाता इस महा अभियान से वंचित न रह सके जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि बूथ लेवल अफसर एवं सुपरवाइजर पर अनैतिक दबाव न बनाया जाए और किसी भी मतदाता का वोट काटने के लिए बूथ लेवल अफसर व सुपरवाइजर दबाव न बनाएं तथा सभी से फार्म जमा करने का आग्रह करें।
ये रहे मौजूद
शहर विधायक रफीक अंसारी के साथ पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी पूर्व पार्षद अभी तो पी है पूर्व पार्षद आस मोहम्मद मलिक वरिष्ठ नेता जानू चौधरी डॉक्टर कुंवर निसार अहमद वार्ड 66 के पार्षद सलीम मलिक गुफरान आलम अंसारी आकिल अंसारी सोहेल चौधरी राजा चौधरी बूथ लेवल अफसर रईस खान पदम सिंह सचिन द्वारा अच्छा कार्य करने पर शहर विधायक जी ने उत्साह वर्धन किया तथा कार्य में लापरवाही रखने पर अन्य बूथ लेवल अपसर से अपेक्षित कार्रवाई करने और सभी के फॉर्म जमा करने का अनुरोध किया।