भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर ने मंडल स्तर पर देश के शहीदों की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर ने आज मंडल स्तर पर देश के शहीदों की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत महानगर के विभिन्न मंडलों में शहीद स्थलों पर स्वच्छता अभियान और माल्यार्पण किया गया।
शहीद स्मारक बाबा औघड़नाथ मंदिर पर राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत बाजपाई और महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने स्वच्छता अभियान चलाया और पुजारी जी को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया। इस अवसर पर डॉ बाजपाई ने कहा कि शहीदों के प्रति सम्मान और श्रद्धा व्यक्त करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है और हमें उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए। शहीद धनसिंह कोतवाल, सदर थाना मेरठ में महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने स्वच्छता अभियान चलाया और शहीद की प्रतिमा को फूल माला चढ़ाकर सम्मान दिया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है और हमें उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहिए। शहीद मनोज तलवार एवं शहीद धनसिंह कोतवाल, कमिश्नरी चौराहा मेरठ में सांसद श्री अरुण गोविल ने शहीदों की प्रतिमा को फूल माला चढ़ाकर सम्मान दिया और मूर्ति के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करना हमारा नैतिक दायित्व है और हमें उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा शहीद मंगल पांडे जी की प्रतिमा, बुढ़ाना गेट चौराहा पर कमल दत्त शर्मा और स्वामी विवेकानंद की मूर्ति, सीसीएस यूनिवर्सिटी पर राज्यमंत्री संजीव गोयल सिक्का ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों और महान व्यक्तियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर के इस स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस अभियान के माध्यम से पार्टी ने शहीदों के प्रति सम्मान और श्रद्धा व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया है।