पीड़िता ने दर्ज करायी शिकायत] , बात ना मानने पर पति का करा दिया तवादला, डायरेक्टर वित्त पर गंभीर आरोप
मेरठ। पीवीवीएनएल के डायरेक्टर वित्त पर कार्यालय के एक लिपिक की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं पीड़िता ने आरोपी डायरेक्टर के खिलाफ महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज करायी है। इतना ही नहीं पीडिता का यह भी आरोप है कि उसका परिवार मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहा है। अज्ञात लोगों को उनके पीछे लगा दिया गया है।
यह है पूरा मामला
मोदीपुरम ग्रीन हाइटस कालोनी निवासी पूजा गर्ग के पति सिद्धार्थ गर्ग पीवीवीएनएल में बतौर कार्यकारी सहायक काम करते हैं। हालांकि फिलहाल उनका यहां से तवादला कर दिया गया। सीएम योगी को भेजे गए शिकायती पत्र में पूजा गर्ग ने डायरेक्टर वित्त पर आरोप लगाया है कि जब उनके पति सिद्धार्थ गर्ग मुख्यालय में मेरठ क्षेत्र द्वितीय में बतौर कार्यकारी सहायक के पद पर तैनात थे, उस वक्त उन पर डायरेक्टर वित्त ने अपने कुछ चहेते ट्रेवेल कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए दवाब बनाना शुरू किया। 2 अप्रैल को सिद्धार्थ को अपने कक्ष में बुलाकर अभ्रदता की। व्यक्तिगत जीवन को लेकर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणियां कीं। इस बात की शिकायत सिद्धार्थ ने तत्कालीन चीफ यदुनाथ से भी की थीं। उक्त मामले में चीफ यदुनाथ यथार्थ ने अपनी एक रिपोर्ट तत्कालीन एमडी को भी प्रस्तुत की थी। वहीं दूसरी ओर पूजा गर्ग ने मामले की शिकायत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से भी की थी, पूजा का आरोप है कि उसके बाद उनका जीवन दुश्वार हो गया। उन्हें धमकियां दी जाने लगीं। अज्ञात लोग रास्ते में उन्हें रोकने लगे। यह सब शिकायत वापस लिए जाने की मंशा से कराया जा रहा था। इतना ही नहीं दुर्भावना से प्रेरित होकर सिद्धार्थ का मेरठ से तवादला करा दिया गया। जहां वो गए वहां भी उनका परेशान कराने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी गई। पूजा गर्ग ने डायरेक्टर पर और भी बेहद संगीन आरोप लगाए हैं।
महिला आयोग में शिकायत
पूजा गर्ग ने जानकारी दी कि उन्होंने महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि इन दिनों उनका परिवार मानसिक अवसाद से गुजर रहा है। उन्होंने डायरेक्टर के कृत्यों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। पूजा गर्ग के आरोपों को लेकर जब डायरेक्टर वित्त स्वतंत्र कुमार तोमर से बात की तो उन्होंने तमाम आरोप निराधार बताए और कहा कि एक जांच रिपोर्ट में सिद्धार्थ फंसे हुए हैं। यह जांच उन्होंने की थी। उसी के चलते उन पर मिथ्या आरोप लगाए जा रहे हैं।