राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सीईओ जाकिर हुसैन, जॉइंट सीईओ हर्षिता चमड़िया एई पीयूष गौतम, ओएस जयपाल तोमर भी रहे मौजूद
मेरठ। स्वच्छता ही सेवा – 2025 पखवाड़ा का समापन गुरुवार को मेरठ छावनी स्थित गांधी बाग में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया गया। साथ ही सांसद द्वारा नव निर्मित प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से स्वच्छता का संदेश भी दिया। जिन कार्यों का डा. वाजपेयी ने शुभारंभ किया उनमें वार्ड संख्या 2, बूचरी रोड पर नया गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन (GTS), वार्ड संख्या 3, शक्ति धाम मंदिर के पास नव निर्मित “नमो भारत पार्क”। इसका विकास कैंट बोर्ड के इंजीनियरिंग सेक्शन ने किया है। पार्क को लालकुर्ती के लोगों ने कैंट बोर्ड का दीपावली उपहार करार दिय है। उन्होंने बताया कि यह शानदार है। इसके लिए उन्होंने डा. वाजपेयी व सीईओ जाकिर हुसैन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीईओ जाकिर हुसैन जॉइंट सीईओ हर्षिता चमड़िया, नामित सदस्य सतीश चंद्र शर्मा, कार्यालय अधीक्षक जयपालसिंह तोमर, सहायक अभियंता पीयूष गौतम, राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन, सफाई अधीक्षक वी.के. त्यागी, सफाई निरीक्षक अभिषेक गंगवार, प्रवेश, प्रमोद कुमार, अरविंद गुप्ता, अवधेश यादव कुमार, विजय गहलोत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी व क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे।
–यह आयोजन स्वच्छता, स्वास्थ्य और जन-जागरूकता को जोड़ते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान की भावना को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा। -सीईओ जाकिर हुसैन-